Multibagger Stock Profit: 11 महीने ₹1 लाख का ₹12 लाख बनाने वाला शेयर, फिर दे रहा GIFT- नोट कर लें डीटेल्स
Multibagger Stock: KBS India का शेयर अपने शेयरहोल्डर्स को केवल 2022 में ही अबतक 11 गुना से ज्यादा का प्रॉफिट दे चुका है. यानी जिन भी निवेशकों ने जनवरी में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता. उनकी यह रकम दिसंबर तक बढ़कर 12 लाख रुपए से ज्यादा की रकम हो गई होती.
Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्हें मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाता है. क्योंकि इन स्टॉक्स ने अपने शेयरहोल्डर्स को तगड़ा प्रॉफिट दिया है. ऐसा ही एक स्मॉलकैप सेक्टर का शेयर है KBS India, जिसका मार्केट कैप BSE पर 113.93 करोड़ रुपया है. फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री की यह कंपनी एक बार फिर फोकस में है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:10 रेश्यो में शेयर विभाजन (Stock Split) को मंजूरी दे दी है. बता दें कि इस कंपनी का शेयर केवल 2022 में अबतक 1100% से ज्यादा का तगड़ा मुनाफा दे चुका है. बीते एक महीने में प्रॉफिट का आंकड़ा देखें तो निवेशकों को 20 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है.
मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न
KBS India का शेयर अपने शेयरहोल्डर्स को केवल 2022 में ही अबतक 11 गुना से ज्यादा का प्रॉफिट दे चुका है. यानी जिन भी निवेशकों ने जनवरी में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता. उनकी यह रकम दिसंबर तक बढ़कर 12 लाख रुपए से ज्यादा की रकम हो गई होती. यानी शेयरहोल्डर्स को सालभर से भी कम समय में 1100 फीसदी से ज्यादा का तगड़ा प्रॉफिट हुआ. 3 जनवरी को शेयर का भाव 9.52 रुपए था, जो 16 दिसंबर 2022 को 116 रुपए तक पहुंच गया है.
शेयर विभाजन पर मिलेगा तगड़ा GIFT
जिन निवेशकों के पास KBS India का शेयर होगा, उन्हें एक और तोहफा मिलने जा रहा है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयर विभाजन को मंजूरी दे दी है. इसके तहत हर 1 शेयर पर 10 शेयर मिलेंगे. याना अगर आपके पास कंपनी के 100 शेयर हैं तो यह बढ़कर 1000 हो जाएंगे. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock Return) का भाव 22 दिसंबर 2017 को 3.33 रुपए के भाव पर ट्रेड करता था. बीते 5 साल में शेयर ने निवेशकों को 3,383.48% का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:07 PM IST