इस मल्टीबैगर PSU Stock की रेटिंग डाउनग्रेड; Q3 के बाद ब्रोकरेज ने कहा- बेच दो; 6 महीने में 100% मिला रिटर्न
PSU Stock to SELL: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि MRPL का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) और नेट प्रॉफिट हमारे अनुमान से कमजोर रहा. ब्रोकरेज ने इस PSU Stock को डाउनग्रेड कर बिकवाली की सलाह दी है.
Multibagger PSU stock
Multibagger PSU stock
PSU Stock to SELL: तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद मंगलुरू रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) के शेयर में आज (23 जनवरी) को गिरावट दिखाई दे रही है. शुरुआती कारोबार में शेयर 3.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि MRPL का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) और नेट प्रॉफिट हमारे अनुमान से कमजोर रहा. ब्रोकरेज ने इस PSU Stock को डाउनग्रेड कर बिकवाली की सलाह दी है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में यह निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है.
MRPL share target price
मोतीलाल ओसवाल ने वॉलेटाइल परफॉर्मेंस के बीच MRPL के शेयर को डाउनग्रेड कर SELL की है. टारगेट 135 रुपये प्रति शेयर किया है. 20 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 175 पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का कहना है कि MRPL का EBITDA और नेट प्रॉफिट हमारे अनुमान से कमजोर रहा. Q3FY24 में USD5/bbl का GRM रहा. रिफाइनिंग अनुमान के मुताबिक रहा.
MRPL ने दिसंबर 2023 के दौरान 1558tmt प्रति महीने क्रूड इनपुट हासिल किया,जो कि सबसे ज्यादा रहा. तिमाही के दौरान 20tmt का हाई सल्फर फ्यूल की खरीद और प्रोसेसिंग की. 3QFY24 में अंडरपरफॉर्मेंस को देखते हुए ब्रोकरेज ने FY24 के लिए EBITDA/PAT का अनुमान 7%/11% घटाया है. साथ ही स्टॉक को डाउनग्रेड कर 'सेल' किया है.
MRPL Q3 results: जारी किया डिविडेंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MRPL को तीसरी तिमाही (Q3FY24) के दौरान कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 392.08 करोड़ का हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 194.95 करोड़ का लॉस हुआ था. कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 28,383.41 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 30,966.16 करोड़ रुपये था. MRPL ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी कोड्र ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 1 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 10 फीसदी डिविडेंट से कमाई होगी.
MRPL: 6 महीने में पैसा डबल
MRPL, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) की सब्सिडियरी है, जोकि पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है. MRPL का शेयर बीते एक साल में मल्टीबैगर रहा है. बीते 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 100 फीसदी रहा है. जबकि बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले 1 महीने में शेयर 30 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर राय ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:17 PM IST