Defence PSU Stock में होगी धुआंधार कमाई, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट, 1 साल में 205% रिटर्न
Defence PSU Stock to Buy: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) का शेयर शनिवार (18 मई) को 4.8 फीसदी बढ़कर 4,752 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.
Defence PSU Stock to Buy: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) के शेयर में शनिवार (18 मई) को 4.8 फीसदी बढ़कर 4,752 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) में यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) द्वारा स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाने के बाद आई है.
HAL Share Target Price
Jefferies का कहना है कि कंपनी 'ऊंची उड़ान' भर रही है. इसमें यह भी कहा गया है कि हाई मार्जिन सर्विस इनकम और एयरक्राफ्ट डिलीवरी में 4-6 वर्षों के लिए डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ देखी जानी चाहिए. ग्लोबल ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 'BUY' कॉल बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 5,725 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, जो मौजूदा बाजार स्तर से 26% से ज्यादा है. पिछला टारगेट प्राइस 3,900 रुपये था.
ये भी पढ़ें- ₹270 तक जाएगा ये Stock, Q4 नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, 1 साल में दिया 110% रिटर्न
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इससे पहले, UBS ने भी HAL में खरीदारी की सलाह दी थी. उसने टारगेट 3,600 से बढ़ाकर 5,200 रुपये प्रति शेयर कर दिया. ब्रोकरेज का कहना है कि HAL के आर्डर बुक में 4 गुना तक बढ़त की उम्मीद है. FY24-28Eके बीच 5.3 लाख करोड़ के आर्डर संभव हैं. कंपनी के पास अभी लगभग 1.29 लाख करोड़ की दमदार आर्डर बुक है. कंपनी के पास बड़े ऑर्डर्स के लिए पर्याप्त क्षमता उपलब्ध है. ब्रोकरेज का कहना है, अगले कुछ सालों में एक्सपोर्ट्स में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. FY23-27E के बीच मैन्युफैक्चरिंग आय (50% आय का हिस्सा) में 25% की सालाना ग्रोथ आ सकती है. जबकि FY25-27E के अनुमानित EPS में 4%-11% की बढ़ोतरी संभव है.
HAL Q4 Results: 52% बढ़ा मुनाफा
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने FY24 की चौथी तिमाही में शानदार नतीजा रहा. डिफेंस पीएसयू का नेट प्रॉफिट 52% बढ़कर 4,309 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 2,831 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, तिमाही के लिए नेट सेल्स बढ़कर 14,769 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 12,495 करोड़ रुपये की तुलना में 18 फीसदी ग्रोथ है.
HAL Share Price History
HAL के शेयर की (HAL share price history) की बीते एक साल में परफॉर्मेंस दमदार रही है. यह मल्टीबैगर पीएसयू डिफेंस शेयर 1 साल में 205 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया. बीते 6 महीने में शेयर 123 फीसदी उछल चुका है. 2024 में अब तक शेयर 67 फीसदी की तेजी आ चुका है. बीते एकहफ्ते में शेयर 22 फीसदी रिटर्न निकाल चुका है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 5 गुना रिटर्न देने वाले इस Stock में मिलेगा तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:03 PM IST