MSCI इंडेक्स में होंगे बदलाव, ₹10000 करोड़ के इनफ्लो की उम्मीद, इन स्टॉक्स पर रखें नजर
भारत का वेटेज 17.9% से बढ़कर 18.2% हुआ. MSCI में भारत का वेटेज फिलहाल रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.
शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार के लिए आगे भी बड़े ट्रिगर्स हैं. इसके तहत MSCI EM इंडेक्स पर नजर रहेगी. इसमें भारत का वेटेज 17.9% से बढ़कर 18.2% हुआ. MSCI में भारत का वेटेज फिलहाल रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. इसके चलते PNB, BHEL, NMDC, Union bank of india समेत GMR Airport के शेयर शामिल हैं, जोकि MSCI ग्लोबल स्टैंडर्स इंडेक्स में शामिल हो सकते हैं.
MSCI ग्लोबल स्टैंडर्स इंडेक्स में ये स्टॉक्स होंगे शामिल?
PNB $18.7 cr (Rs.1550 cr)
BHEL $16.5 cr (Rs.1370 cr)
NMDC $16.1 cr (Rs.1340 cr)
UBI $14.7 cr (Rs.1220 cr)
GMR Airport $14.4 cr (Rs.1195 cr)
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Global स्टैंडर्स इंडेक्स में 12 स्टॉक्स के वेटेज में बढ़ोतरी हुई है, जबकि 2 के वेटेज को घटाया है. इसमें Zomato, DLF, MRF,PAYTM, BANDHAN BANK, INDIGO, DR REDDY के शेयरों का वेटेज बढ़ाया है. जबकि Jio Financials और CONCOR का वेटेज घटाया है.
MSCI स्मॉलकैप इंडेक्स
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
MSCI स्मॉलकैप इंडेक्स में 27 नए स्टॉक्स हो सकते हैं. इसमें IREDA, Swan Energy, Honasa Consumer, Paisalo Digital, Cello World के शेयर शामिल हो सकते हैं. जबकि इंडेक्स से Prestige Estate, Torrent Power, RVNL, Barbeque Nation के शेयर बाहर हो सकते हैं.
MSCI स्मॉलकैप इंडेक्स में वेटेज का बढ़ना और घटना
MSCI स्मॉलकैप इंडेक्स के 14 स्टॉक्स का वेटेज बढ़ा है, जिसमें Five Star Business, GSK Pharma, 360 One WAM, Home First Fin, Suven Pharma शामिल है. साथ ही 6 शेयरों का वेटेज घटेगा. इसमें Gujarat Gas, Kirloskar Oil के शेयर शामिल हो सकते हैं.
01:09 PM IST