HDFC Bank का शेयर क्यों लुढ़का? आपके पास है तो बुक कर लें प्रॉफिट; जान लें क्या बदला
HDFC Bank Share Price: HDFC Bank के शेयर मंगलवार (13 अगस्त) को बाजार खुलते ही गिर गए. HDFC Bank आज 2.30% की गिरावट के साथ 1621 रुपये के भाव पर खुला. दरअसल, HDFC Bank पर MSCI इंडेक्स में बदलाव का असर दिखाई दे रहा है.
HDFC Bank Share Price: दिग्गज प्राइवेट बैंक HDFC Bank के शेयर मंगलवार (13 अगस्त) को बाजार खुलते ही गिर गए. HDFC Bank आज 2.30% की गिरावट के साथ 1621 रुपये के भाव पर खुला. दरअसल, HDFC Bank पर MSCI इंडेक्स में बदलाव का असर दिखाई दे रहा है. MSCI GLOBAL स्टैण्डर्ड इंडेक्स में बदलाव की घोषणा हुई है. इससे HDFC Bank का वेटेज बढ़ेगा. ऐसे में शेयर में पहले से मुनाफावसूली का अनुमान था, जिससे गिरकर खुले.
HDFC Bank में क्या करें?
अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल इंडेक्स में वेटेज बढ़ने से HDFC Bank Futures में 2 हिस्सों में खरीदारी आएगी. पहले एक साथ खरीदारी आने की उम्मीद थी. फिलहाल, आज इस शेयर में मुनाफावसूली करें. अगर आपके पास पहले से शेयर पड़े हुए हैं, तो आज इसमें प्रॉफिट बुक कर सकते हैं. इसके लिए स्टॉक पर सपोर्ट लेवल 1632 और 1643 पर रखना है. वहीं, 1682 और 1690 का हायर लेवल रखना है.
Buy Zydus Life:
Zydus Life भी इस इंडेक्स में शामिल हो रहा है, इसके बाद यहां खरीदारी की राय आ रही है. स्टॉपलॉस 1234 रुपये पर होगा और टारगेट प्राइस 1275, 1290 पर रखना है. स्टॉक में अच्छी खरीदारी आने की संभावना है. नतीजों से पहले हमने खरीदारी की राय दी थी. आज इसमें ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग करें.
क्या हो रहा है बदलाव?
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
MSCI GLOBAL स्टैण्डर्ड इंडेक्स में बदलाव हो रहा है. 30 अगस्त की क्लोजिंग से बदलाव लागू हो जाएंगे. HDFC बैंक में 2 चरणों में वेटेज बढ़ाने का ऐलान है.
शामिल होंगे
Company Expected Inflows (in cr)
DIXON TECH 2360.4
VODAFONE IDEA 2335.2
OIL INDIA 1999.2
ZYDUS LIFE 1932
RVNL 1839.6
PRESTIGE EST 1520.4
OFSS 1428
बाहर होंगे
Company Expected Outflow (in cr)
Bandhan Bank 1050
Weightage बढ़ेगा
Company Expected Inflows (in cr)
HDFC Bank 15288
Bharti Airtel 1881.6
Coal India 806.4
Mphasis 420
HPCL 176.4
ICICI Lombard 134.4
Persistent Sys 117.6
Weightage घटेगा
Company Expected Outflows (in cr)
Maruti Suzuki -1596
LTIMindtree -638.4
Ambuja Cements -621.6
Adani Ent -604.8
Yes Bank -344.4
SRF -344.4
09:41 AM IST