इस फार्मा स्टॉक का बढ़ गया 'दबदबा', अनिल सिंघवी बुलिश
Stock to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे ही एक स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. फार्मा स्टॉक Alkem Lab को यहां इंडेक्स में शामिल किया गया है, जिससे स्टॉक में इन्फ्लो आ सकता है.
Stock to BUY: घरेलू बाजारों के लिए गुरुवार (7 नवंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत आ रहे हैं. निफ्टी की वीकली एक्सपायरी और कल अमेरिका में डोनाल्ट ट्रंप की जीत के बाद बाजार की खास रहेगी. इस बीच MSCI Index में बदलाव के चलते भी कई स्टॉक्स पर फोकस है. ऐसे ही एक स्टॉक पर खरीदारी की राय आ रही है. MSCI (Morgan Stanley Capital International) इंडेक्स ने नवंबर रिव्यू का ऐलान किया है. 25 नवंबर की क्लोजिंग से बदलाव लागू होंगे.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे ही एक स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. फार्मा स्टॉक Alkem Lab को यहां इंडेक्स में शामिल किया गया है, जिससे स्टॉक में इन्फ्लो आ सकता है.
Buy : Alkem Lab
Alkem Lab में खरीदारी करने की राय है. स्टॉपलॉस 5800 पर रखना है. टारगेट प्राइस 5950, 6000, 6100 पर रखना है. MSCI इंडेक्स पर इसका शामिल होना कंपनी के लिए बहुत पॉजिटिव खबर है. Alkem Lab को Standard Index में शामिल किया गया है. इसके साथ BSE, Kalyan Jewellers, Oberoi Realty, और Voltas भी इस इंडेक्स पर शामिल हुए हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Company Expected inflows (Cr)
Voltas 2628
BSE 2181
Kalyan Jewellers 2030
Oberoi Realty 1811
Alkem Labs 1719
Source: Nuvama
बता दें कि MSCI EM Index में भारत का वेटेज 19.3% से बढाकर 19.8% किया गया है. वेट बढ़ने से भारत में अतिरिक्त 21,060 करोड़ के इन्फ्लो आने का अनुमान है.
03:13 PM IST