नया साल शुरू होने से पहले खरीदें ये 2 क्वालिटी स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, मिलेगा 25% तक रिटर्न
2 Best Stocks to Buy: Equirus सिक्योरिटीज ने ताजा रिपोर्ट में 2 शेयरों पर कवरेज की शुरुआत की है. इन शेयरों में हाल में लिस्ट Protean eGov Technologies का शेयर समेत Alkem लैब का शेयर भी शामिल है.
2 Best Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर दमदार फंडामेंटल के चलते रफ्तार में हैं. इन्हीं में से कुछ को लेकर ब्रोकरेज हाउसेज बुलिश हैं. Equirus सिक्योरिटीज ने ताजा रिपोर्ट में 2 शेयरों पर कवरेज की शुरुआत की है. इन शेयरों में हाल में लिस्ट Protean eGov Technologies का शेयर समेत Alkem लैब का शेयर भी शामिल है.
24% रिटर्न के लिए दमदार स्टॉक
Equirus सिक्योरिटीज ने 2 कंपनियों के शेयरों पर कवरेज की शुरुआत की है. इसमें पहला शेयर Protean eGov Technologies का है, जिस पर ब्रोकरेज ने LONG की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही शेयर पर 1500 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है, जोकि मौजूदा भाव से 24% ऊपर है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट्स और डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव को टेक्नोलॉजी सॉल्युशंस देती है.
डिजिटल इंडिया अभियान को मिलेगा फायदा
Protean eGov Technologies की ग्रोथ को Digital India अभियान से सपोर्ट मिलेगा. ट्रेडिशनल कारोबार में कंपनी की मार्केट लीडरशिप है. साथ ही कंपनी के ONDC, क्लाउड और इंटरनेशनल विस्तार से बिजनेस बढ़ेगा. Protean eGov Technologies की आय में नए कारोबार से ग्रोथ देखने को मिलने का अनुमान है.
फार्मा स्टॉक बरसाएगा पैसा!
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Equirus सिक्योरिटीज ने Alkem लैब पर भी की कवरेज की शुरुआत की है. शेयर पर 26% अपसाइड टारगेट 6295 रुपए दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने जारी रिपोर्ट में मार्जिन में विस्तार का अनुमान दिया है. इसके तहत घरेलू मार्जिन में 650-700 bps से सुधरने की उम्मीद है. क्रोनिक MRs से मार्जिन में रिकवरी होगा. खास बात यह है कि कंपनी के मार्केट शेयर में सुधार से भी फायदा मिलेगा. पेन-जी की कीमतों में संभावित सुधार से ग्रॉस मार्जिन में इजाफा होगा. St. Louis फैसिलिटी के बंद होने से भी लाभ होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:27 PM IST