सरकार ने ओडिशा में इस कंपनी को आवंटित किया कोयला खदान, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
Hindalco Industries Share: सरकार ने कहा कि उसने मीनाक्षी कोयला खदान के लिए आदेश जारी किया, जिसकी अधिकतम क्षमता 1.2 करोड़ टन प्रति वर्ष है.
![सरकार ने ओडिशा में इस कंपनी को आवंटित किया कोयला खदान, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/12/28/205526-stock-to-buy-37.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Hindalco Industries Share: सरकार ने आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को ओडिशा में एक कोयला खदान आवंटित किया है. इस संबंध में कंपनी को आवंटन आदेश जारी किया गया है. सरकार ने कहा कि उसने मीनाक्षी कोयला खदान के लिए आदेश जारी किया, जिसकी अधिकतम क्षमता 1.2 करोड़ टन प्रति वर्ष है. पिछले महीने कोयला खदान के विकास और उत्पादन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.
1,800 करोड़ रुपये होगा निवेश
कोमीनाक्षी कोयला खदान की खोज पूरी तरह से की जा चुकी है। इसमें 28.52 करोड़ टन का भूगर्भीय भंडार है. कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस ब्लॉक से इसकी अधिकतम निर्धारित क्षमता (PRC) के आधार पर 1,152.84 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि 1,800 करोड़ रुपये के अनुमानित पूंजी निवेश के साथ, यह खदान घरेलू कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी करेगी और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने में योगदान देगी. शुक्रवार (27 दिसंबर) को शेयर 1.88% गिरकर 617.10 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- साल 2025 में तगड़ा रिटर्न देंगे ये 8 स्टॉक्स, Axis Direct ने दी खरीद की सलाह
16 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
ब्लॉक के विकास से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 16,224 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान मिलेगा. बयान में कहा गया, यह पहल देश की कोयला उत्पादन क्षमता को बढ़ाने, आर्थिक विकास को समर्थन देने और स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
ये भी पढ़ें- Power Stocks: कंपनी ₹12468 करोड़ में करेगी O2Power का अधिग्रहण, सोमवार को शेयर में दिख सकता है एक्शन
12:19 PM IST