इस फार्मा कंपनी ने किया 1750% के डिविडेंड का ऐलान, अनुमान से बेहतर नतीजों से स्टॉक में जोश
Alkem Lab Q3 Results: निवेशकों को 1750 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 17 फरवरी, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट की तारीख 1 मार्च, 2024 तय किया है.
Alkem Lab Q3 Results: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में फार्मा सेक्टर की कंपनी Alkem Lab ने भी तिमाही नतीजे जारी किए. फार्मा कंपनी का प्रदर्शन अक्टूबर से दिसंबर के दौरान अनुमान से बेहतर रहा. कंपनी को 604 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, जबकि 510 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान था. दमदार नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Alkem Lab Dividend
एक्सचेंज फाइलिंग में एल्केम लैब ने बताया कि FY24 के लिए अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली है. बोर्ड ने 2 रुपए के फेस वैल्यू पर 35 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी. यानी निवेशकों को 1750 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 17 फरवरी, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट की तारीख 1 मार्च, 2024 तय किया है.
Alkem Lab Q3 Results
Alkem Lab ने बाजार को दी जानकारी में बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसो मुनाफा 604 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 460 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. कंसो आय 3266 करोड़ रुपए के मुकाबले 3324 करोड़ रुपए रही. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 3041 करोड़ रुपए रही. इस दौरान मार्जिन 19.7% से बढ़कर 21.3% हो गया है. Q3 में एकमुश्त घाटा 51.3 करोड़ रुपए रहा. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान अन्य आय 45.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 93.6 करोड़ रुपए रहा.
Alkem Lab का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Alkem Lab का शेयर महीनेभर में केवल 3 फीसदी उछला है. 6 महीने में स्टॉक का परफॉर्मेंस करीब 26 फीसदी चढ़ा है. शेयर ने निवेशकों को सालभर में 65 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. शेयर का 52-वीक हाई 5,410 रुपए है, जोकि लो 2,835 रुपए है.
02:03 PM IST