Miniratna स्टॉक भरेगा झोली, लॉन्ग टर्म के लिए करना है निवेश; केवल 3 महीने में दिया 65% रिटर्न
स्पेशल स्टील और सुपर एलॉय बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी Mishra Dhatu में ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म के लिए खरीद की सलाह दी है. इस Miniratna Stocks ने केवल 3 महीने में 65% का बंपर रिटर्न दिया है.
PSU Stocks इस समय एक्शन में है. पिछली कुछ तिमाही में इनके प्रदर्शन में लगातार सुधार आया है. नतीजन इन्होंने बहुत कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है. कई PSU Stocks ऐसे भी जिनमें अभी भी जान बाकी है और आने वाले समय में मजबूत फंडामेंटल के कारण ये निवेशकों की झोली भरने की क्षमता रखता है. ऐसे ही एक पीएसयू स्टॉक को ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. इसका नाम मिश्र धातु निगम लिमिटेड है. केवल तीन महीने में इसने 65% का बंपर रिटर्न दिया है और अभी 390 रुपए (Mishra Dhatu share price) के स्तर पर है.
Mishra Dhatu share jumps 65% in 3 months
मिश्र धातु निगम लिमिटेड एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर की मिनिरत्न कंपनी है. यह स्टॉक 390 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 403 रुपए और लो 172 रुपए है. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 10 फीसदी, एक महीने में 27 फीसदी, तीन महीने में 65 फीसदी, इस साल अब तक 80 फीसदी, एक साल में 112 फीसदी और तीन साल में 85 फीसदी का उछाल आया है.
Mishra Dhatu स्पेशल स्टील और सुपर एलॉय बनाती है
यह देश की लीडिंग स्पेशल स्टील, सुपर एलॉय और टाइटेनियम बनाने वाली एकमात्र कंपनी है. कंपनी ओपन डाय फोर्जिंग, इन्वेस्टमेंट कास्टिंग, आर्मर्ड प्रोडक्ट्स और फास्टनर्स, वेल्डिंग कंज्यूमेबल जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. पिछले तीन सालों ( FY20-23) में कंसोलिडिटेड रेवेन्यू 6.9 फीसदी CAGR की दर से बढ़ा. वहीं, EBITDA CAGR y 9.2% रहा. प्रॉफिट CAGR फ्लैट रहा.
Mishra Dhatu Q1 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
8 अगस्त को कंपनी ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया. टर्नओवर 188 करोड़ रुपए का रहा. सालाना आधार पर इसमें 63.33 फीसदी का उछाल रहा. वैल्यु ऑफ प्रोडक्शन 26.53 फीसदी उछाल के साथ 295 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 22.64% उछाल के साथ 49.56 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 14.23 फीसदी उछाल के साथ 26.73 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 4.75% उछाल के साथ 18.54 करोड़ रुपए रहा. FY 2022-23 में कंपनी ने हर शेयर पर 1.68 रुपए का डिविडेंड जारी किया.
Mishra Dhatu order book is healthy
1 जुलाई 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1408 करोड़ रुपए का है. यह कंपनी के रेवन्यू से ज्यादा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने 12-15 महीने के लिहाज से इस स्टॉक को चुना है. उसने कहा कि कंपनी कई स्ट्रैटिजिक मटीरियल बनाती है. मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटी मजबूत है. आने वाले समय में डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेगमेंट में इन स्ट्रैटिजिक मटीरियल की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है.
Mishra Dhatu Share Price Target
ब्रोकरेज ने कहा कि डिफेंस, एयरोस्पेस, रेलवे, एनर्जी सेक्टर में जमकर खर्च किया जा रहा है. इन फील्ड्स में कंपनी के सुपर एलॉय और टाइटेनियम प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है जिससे आने वाले समय ऑर्डर बुक हेल्दी बने रहने की उम्मीद है. कंपनी निर्यात पर भी फोकस कर रही है. FY23-25 के बीच कंपनी का नेट प्रॉफिट 18% की दर से और रेवेन्यू 20% की दर से बढ़ने का अनुमान है. इस आधार पर ब्रोकरेज ने 465 रुपए का टारगेट दिया है. क्लोजिंग भाव के मुकाबले यह 20 फीसदी ज्यादा है. एक हफ्ते में अच्छी तेजी आई है. ऐसे में करेक्शन पर खरीदारी करने का मौका मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:25 AM IST