रिकॉर्ड हाई बाजार में कमाई के लिए ये 3 दमदार Midcap Stocks, नोट कर लें टारगेट और स्टॉप लॉस
Stock to Buy: बाजार में रैली के बीच शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन मिडकैप चुने हैं. इनमें निवेशकों को शानदार रिटर्न मिल सकते हैं.
Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. मंगलवार (9 जुलाई) को सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी रही. बाजार में रैली के बीच शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन मिडकैप चुने हैं. इनमें निवेशकों को शानदार रिटर्न मिल सकते हैं.
Long Term- MRPL
मेहुल कोठारी ने लॉन्ग टर्म पिक में मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (MRPL) को पिक किया. इसमें 9 से 12 महीने के नजरिये से निवेश की सलाह दी है. स्टॉक का टारगेट 272 रुपये का दिया है. स्टॉप लॉस 212 रुपये रखना है. 9 जुलाई को शेयर 6.58 फीसदी बढ़कर 233.25 के स्तर पर बंद हुआ है. करंट प्राइस से शेयर में 16 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोलियम स्टॉक्स में काफी अच्छा ट्रैक्शन देखने को मिला है. लाइफ हाई 290 के आस पास है. आने वाले दिनों में इस अच्छा अप साइड देखने को मिल सकता है. इसमें खरीदारी की सलाह रहेगी.
ये भी पढ़ें- 2 साल में 1650% रिटर्न! इस Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, बुधवार को शेयर पर रखें नजर
Positional Term- Olectra Greentech
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने पोजिशनल पिक में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक चुना है. शेयर का टारगेट प्राइस 2300 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 1700 रुपये प्रति शेयर रखना है. 9 जुलाई को शेयर का स्तर 19.5.05 रहा है. इस भाव से शेयर में आगे 21 फीसदी का उछाल आ सकता है. पिछली रैली 1000 से 2200 तक आई थी. इसमें एक फ्रेश ब्रेकआउट आया है. इस बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) पर फोकस हो सकता है. यहां फ्रेश अपसाइड दिख रहा है. शेयर में 6 से 9 महीने के लिए खरीदारी करने की सलाह है.
Short Term- Andhra Sugars
शॉर्ट टर्म के लिए शुगर सेक्टर की आंध्रा शुगर्स को चुना है. एक्सपर्ट ने Andhra Sugars के शेयर का टारगेट 135 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 108 रुपये प्रति शेयर रखना है. मेहुल कोठारी का कहना है कि शुगर स्टॉक्स काफी आकर्षक है. आंध्रा शुगर्स की बात करें तो NDA की सराकर बनने के बाद इसमें बहुत ही बेहतरीन मूव आया था. फिर एक डायरेक्टिव मूव आया. इसके बाद ब्रेकआउट जोन को रिटेस्ट कर लिया है. अब शेयर में एक फ्रेश अपसाइड दिख रहा है. 1 से 3 महीने के नजरिए से स्टॉक में खरीदारी करें.
ये भी पढ़ें- धुआंधार रिटर्न के लिए खरीदें ये 2 स्टॉक्स, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल्स
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:18 PM IST