इन 3 बेहतरीन Midcap Stocks में बनेगा तगड़ा पैसा, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदें
Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने कमाई वाले 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें Imagicaaworld, Triveni Engineering और Polyplex Corp शामिल हैं.
Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार तेज शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से फिसल गया है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्ट और निफ्टी सपाट है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने कमाई वाले 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें Imagicaaworld, Triveni Engineering और Polyplex Corp शामिल हैं.
Long Term- Polyplex Corp
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म के लिए Polyplex Corp में खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक फॉलिंग चैनल में ट्रैवल कर रहा था. लेकिन पिछले 2 महीनों में स्टॉक ने ब्रेकआउट किया है. लगातार तीसरे महीने स्टॉक हाई लो फॉर्मेशन बनाते हुए दिख रहा है. यह स्टॉक लॉन्ग टर्म के नजरिए से खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 5-15 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 शेयर, नोट करें लें TGT-SL
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस 1600-1650 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉपलॉस 1250 रुपये रखना है. 16 अगस्त को शेयर 1293.95 के स्तर पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 27 फीसदी से ज्यादा उछाल आ सकता है.
Positional Term- Triveni Engineering
पोजिशनल पिक में एक्सपर्ट ने Triveni Engineering को पिक किया है. स्टॉक में एक बड़े कंसोलिडेशन का ब्रेकआउट देखने को मिला है. शुगर स्टॉक्स में एक अच्छा मोमेंटम बना हुआ है. टारगेट प्राइस 515 से 530 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉपलॉस 408 रुपये का रखना है. Triveni Engineering का शेयर आज (19 अगस्त) 9 फीसदी की बढ़त के साथ 452.40 के स्तर पर है. 3 से 6 महीने के नजरिए से खरीदारी करने की सलाह है.
ये भी पढ़ें- मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में कमाई का मौका, एक्सपर्ट ने कहा- तुरंत खरीदे, नोट कर लें टारगेट
Short Term- Imagicaaworld Entertainment
राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म पिक में Imagicaaworld को चुना है. मंथली चार्ट पर एक अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला है. पिछले दो-तीन हफ्तों में वैल्यूम एक्शन दिखा है. एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस 115-120 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉपलॉस 92 रुपये रखना है.
ये भी पढ़ें- 2 साल में पैसा डबल कर सकता है ये Stock, Anil Singhvi बुलिश, हर गिरावट में करें खरीदारी
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह मार्केट एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:02 PM IST