इस Midcap PSU Stock को एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना, टारगेट समेत पूरी डीटेल
मिडकैप इंडेक्स में बीते हफ्ते 2.3 फीसदी की तेजी रही. एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए इस सेगमेंट से PSU Stock HUDCO को चुना है. जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल.
PSU Stocks to BUY: पांच हफ्ते की लगातार गिरावट पर विराम लगा और शेयर बाजार बीते हफ्ते तेजी के साथ बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप ने तो कमाल ही कर दिया. सेंसेक्स और निफ्टी 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 65387 और 19435 पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 2.3 फीसदी और स्मॉलकैप में 3.8 फीसदी की तेजी रही. FII ने नेट आधार पर 1865 करोड़ रुपए और DII ने 7275 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
एक्सपर्ट ने HUDCO को आपके लिए चुना
बाजार के आउटलुक को लेकर ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि बाजार का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. GDP डेटा मजबूत है. PMI इंडेक्स में तेजी है. डॉलर इंडेक्स घटा है. विदेशी निवेशकों का इंटरेस्ट बढ़ा है. वोलाटिलिटी इंडेक्स विक्स भी घटा है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए PSU Stock HUDCO को चुना है. यह एक मिनिरत्न कंपनी है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 1, 2023
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @shivangisarda @SandeepKrJainTS
https://t.co/krlXPJ7guq
पोजिशनल निवेशकों के लिए HUDCO का टारगेट
बीते हफ्ते यह शेयर 76.40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 77.20 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. इसके लिए एक्सपर्ट ने 81/82 रुपए का टारगेट दिया है और 73 रुपए पर स्टॉपलॉस होगा. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 7 फीसदी, एक महीने में 18 फीसदी, 3 महीने में 31 फीसदी, इस साल अब तक 46 फीसदी, एक साल में 85 फीसदी और तीन साल में 115 फीसदी का उछाल आया है. यह एक मिडकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 15300 करोड़ रुपए है.
लॉन्ग टर्म के लिए Maharashtra Seamless को चुना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए आयरन एंड स्टील सेक्टर से Maharashtra Seamless को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 560 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 565 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया. अपने सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 55 फीसदी के करीब है. BHEL, रिलायंस, इंडियन ऑयल जैसी कंपनियां इसके क्लाइंट हैं. लॉन्ग टर्म का टारगेट 630/650 रुपए का है.
3 महीने में 25 फीसदी का शानदार रिटर्न
Maharashtra Seamless के शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 7 फीसदी की तेजी रही. एक महीने में 13.3 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी, इस साल में अब तक 72 फीसदी, एक साल में 35 फीसदी और तीन साल में 390 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:25 AM IST