Tata Steel, Hindalco, Vedanta, SAIL समेत इन मेटल शेयरों में क्यों है तेजी? जान लें क्या है ट्रिगर
Metal Stocks in Focus: शेयर बाजार में इन दिनों तगड़ा एक्शन है. ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख स्टॉक्स फोकस में हैं. ऐसा ही एक सेक्टर मेटल का है.
Metal Stocks in Focus: शेयर बाजार में इन दिनों तगड़ा एक्शन है. ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख स्टॉक्स फोकस में हैं. ऐसा ही एक सेक्टर मेटल का है. इसमें टाटा स्टील, JSW स्टील जैसे स्टॉक्स तेजी दिखा रहे हैं. मेटल सेक्टर में तेजी का कनेक्शन चीन से है. क्योंकि चीन ने घर खरीदारों के लिए स्पेशल डिस्काउंट का ऐलान किया है.
मेटल सेक्टर में तेजी की वजह
चीन घरेलू हाउजिंग मार्केट को बढ़ावा दे रहा है. इसके तहत पहली और दूसरी बार घर खरीद रहे ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके चलते रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. नतीजतन, मेटल की खपत बढ़ेगी. इसके चलते बीते हफ्ते सभी मेटल में जोरदार तेजी देखने को मिली.
मेटल की कीमतों में इजाफा
मेटल 1 सितंबर को खत्म हफ्ता
एल्युमिनियम +4.2%
जिंक +4.6%
लेड +4.7%
कॉपर +1.6%
स्टील रिबार +2.5%
SGX आयरन ओर +3.6%
फोकस में मेटल सेक्टर
TRENDING NOW
चीन दुनिया का सबसे बड़ा मेटल उत्पादक और उपभोक्ता है. हाउसिंग मार्केट में रिकवरी से स्टील की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. क्योंकि स्टील की करीब 50 फीसदी मांग चीन में हाउसिंज मार्केट से आती है. यही वजह है कि सितंबर के लिए स्टील रीबार की कीमतें 1500 -2500 रुपए/टन तक बढ़ी हैं. इसके अलावा EV और रिन्यूएबल एनर्जी में ग्रोथ से नॉन-फेरस को भी फायदा मिलेगा.
मेटल स्टॉक्स में तेजी
शेयर तेजी (%)
सेल 6.4
NMDC 6.25
NALCO 5.80
जिंदल स्टेनलेस 5.46
टाटा स्टील 4
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:06 PM IST