Maruti का शेयर पहली बार ₹10,000 के पार, 3 लाख करोड़ के क्लब में शामिल हुई कंपनी
Maruti Suzuki Share: मारुति सुजुकी इंडिया का मार्केट कैप बुधवार (5 जुलाई) को पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया.
Maruti Suzuki Share: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के शेयर ने लाइफ टाइम हाई बनाया है. शेयर का भाव पहली बार 10,000 रुपये के पार चला गया. बुधवार (5 जुलाई) को मारुति के स्टॉक में 3.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. स्टॉक ने सेशन के दौरान 10,036.70 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई भी बनाया. बीते 5 दिन में मारुति सुजुकी के शेयर में 5.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
Maruti Suzuki: 1 साल में 20% उछला
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के स्टॉक में बीते एक साल में करीब 20 फीसदी की तेजी रही है. BSE सेंसेक्स में शामिल कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. पहली बार मारुति का मार्केट कैप इस लेवल को पार किया है. 5 जुलाई के कारोबारी सत्र के आखिर में मारुति का भाव 3.52 फीसदी की तेजी के साथ 9985.60 रुपये पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान स्टॉक ने 10036.70 का हाई और 9676.90 का लो बनाया.
Maruti ने लॉन्च की Invicto
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बुधवार को अपनी पहली और सबसे महंगी MPV, Maruti Suzuki Invicto को लॉन्च किया. कंपनी ने इस कार को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये कार 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. कंपनी ने Maruti Suzuki Invicto को ZETA+, ZETA+ और ALPHA+ के साथ लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 28.42 लाख रुपये तक जाती है. बता दें, Nexa Outlet को 8 साल पूरे हो चुके हैं और कंपनी ने 8 साल पूरे होने पर Nexa Outlet से अपना आज आठवां प्रोडक्ट शोकेस किया है. कंपनी ने 10-20 लाख रुपए के सेगमेंट में 22 फीसदी का मार्केट शेयर पकड़ा हुआ है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:48 PM IST