बाजार में आज इन 6 शेयरों में दिखेगा तगड़ा मूवमेंट; अच्छी कमाई के लिए जान लें एक्सपर्ट के टारगेट्स
ये शेयर एक्सपर्ट की राय में खरीदे जा सकते हैं. अच्छी कमाई के लिए एक्सपर्ट ने यहां बढ़िया टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को दिया है. 1 अक्टूबर के दिन शेयर बाजार ने अच्छे ट्रेड कर रहे हैं.
शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से कई शेयर दिए गए हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) के लिए कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदे जा सकते हैं. एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से 6 शेयरों को चुना है. ये शेयर एक्सपर्ट की राय में खरीदे जा सकते हैं. अच्छी कमाई के लिए एक्सपर्ट ने यहां बढ़िया टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को दिया है. 1 अक्टूबर के दिन शेयर बाजार ने अच्छे ट्रेड कर रहे हैं. बाजार ने अच्छी शुरुआत की और इस तेजी में निवेशकों और ट्रेडर्स की दमदार कमाई के लिए इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदें ये 6 शेयर
1. कुणाल सरावगी ने चुने ये शेयर
Federal Bank - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target Price - 202/206
Stop Loss 3- 195
Power Grid - Buy
Target Price - 361/365
Stop Loss - 351
2. अविनाश गोरक्षकर की राय
Electrosteel Casting - Buy
Target Price - 325/330
Duration - 6-8 महीने
3. राकेश बंसल के पसंदीदा शेयर
Manappuram Fin Fut - Sell
Target Price - 194/195
Stop Loss - 205
Bank of Baroda - Buy
Target Price - 153.5
Stop Loss - 144.5
4. सुमीत बगडिया ने चुना ये शेयर
Britannia - Buy
Target Price - Buy
Target Price - 6450/6500
Stop Loss - 6240
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:40 AM IST