ये 2 Small Cap Stocks कराएंगे शानदार मुनाफा, नोट कर लें एक्सपर्ट के शॉर्ट टर्म टारगेट
Expert top 2 stock picks: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों स्मॉल कैप शेयर Capacite Infra और Gokaldas Exports हैं.
Cash Market Small cap stocks
Cash Market Small cap stocks
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार में आज (5 अक्टूबर) हरे निशान में बंद हुए. बैंक, ऑटो, रीयल्टी समेत ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त रही. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 405.53 अंकों की तेजी के साथ 65,631.57 और निफ्टी 109.65 अंक चढ़कर 19,545.75 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों स्मॉल कैप शेयर Capacite Infra और Gokaldas Exports हैं.
Capacite Infra
एक्सपर्ट ने सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Capacite Infra में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 230 रुपये का दिया गया है. 205 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. आज यह स्टॉक 0.85% फीसदी उछाल के साथ 213.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
सेठी का कहना है, मुंबई की रीयल एस्टेट सेक्टर की एक कंपनी है. हाईराइज कंस्ट्रक्शन में कंपनी की विशेषता है. इनकी क्लांइट लिस्ट जबरदस्त है. म्हाडा, सिडको के लिए काम करती है. इनका म्हाडा के एक प्रोजेक्ट के लिए टाटा के साथ भी ज्वाइंट प्रोजेक्ट्स है. ये मुंबई में जितने भी बड़े बिल्डर हैं रहेजा, गोदरेज, रेमंड... सबके लिए कंस्ट्रक्शन करती है. कंपनी की ऑर्डर बुक जबरदस्त है. अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन करीब 20 फीसदी है. इस स्टॉक में FII, DII बुलिश हैं. 23 फीसदी स्टैक रखते हैं.
Gokaldas Exports
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक्सपर्ट ने गारमेंट्स एंड अपैरल्स सेक्टर की कंपनी Gokaldas Export में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 825 रुपये का दिया गया है. 770 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. आज यह स्टॉक 3.05% फीसदी उछाल के साथ 793.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
सेठी का कहना है, यह भारत की एक प्रमुख अपैरल एक्सपोर्टर है. इसके जबरदस्त क्लाइंट लिस्ट है. लगभग जितने भी इंटरनेशनल ब्रांड हैं, सबके लिए प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी 65-70 सेल्स यूएस से आती है. साथ ही 85 फीसदी रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आते हैं. ऑर्डर बुक जबरदस्त है. हाल ही में कंपनी ने कैपेसिटी एक्सपेंशन किया है. एमपी में एक नई यूनिट लगाई है. बांग्लादेश में भी एक यूनिट शुरू करने का प्लान है. टेक्सटाइल सेक्टर को चाइना प्लस 1 और पीएलआई स्कीम का फायदा मिल रहा है. यूके साथ अगर एग्रीमेंट होता है, तो गोकलदास जैसी कंपनियों को फायदा होगा.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 5, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Capacite Infra और Gokaldas Exports को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/DtJvfUig0U
04:52 PM IST