गिरावट वाले बाजार में 2 Small Cap Stocks कराएंगे जोरदार कमाई, एक्सपर्ट ने दिया शॉर्ट टर्म टारगेट
Expert top 2 stock picks: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों स्मॉल कैप शेयर Rain Industries और Ramco Industries हैं.
Cash Market Stocks
Cash Market Stocks
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार में आज (16 अक्टूबर) लाल निशान में बंद हुए. बैंक, आईटी समेत ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में दबाव देखने को मिला. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 115.81 अंक गिरकर 66,166.93 और निफ्टी 19.30 अंक फिसलकर 19,731.75 के स्तर पर बंद हुआ. इस कमजोरी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों स्मॉल कैप शेयर Rain Industries और Ramco Industries हैं.
Rain Industries
एक्सपर्ट ने पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर की कंपनी Rain Industries में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 180 रुपये का दिया गया है. 160 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. आज यह स्टॉक 2.56% फीसदी उछाल के साथ 169.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
सेठी का कहना है, भारत की केलसाइन पेट्रोकेम बनाने वाली लीडिंग कंपनी है. 2 मिलियन टन की क्षमता वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. इनका कोलतार का सेगमेंट है. वह भी बहुत अच्छा कर रहा है. मेटल सेक्टर में तेजी का इनडायरेक्ट बेनेफिशियरी रेन इंडस्ट्रीज है. इनका सीमेंट सेक्टर में भी प्रिया ब्रांड नाम से एक्सपोजर है. इनकी 4 मिलियन टन की कैपेसिटी है. इनके आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 1-1 प्लांट हैं. सीमेंट की कीमतों में तेजी का असर देखने को मिलेगा. कंपनी का पूरा फोकस कर्जे घटाने पर है. कंपनी के फंडामेंटल है. वैल्युएशन अच्छी है. 4-5 के मल्टीपल पर शेयर ट्रेड कर रहा है.
Ramco Industries
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने मैटीरियल्स ने सेक्टर की कंपनी Ramco Industries में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 200 रुपये का दिया गया है. 178 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. आज यह स्टॉक 3.23% फीसदी उछाल के साथ 188.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
विकास सेठी का कहना है, ये रेमको ग्रुप की जबदस्त कंपनी है. यह साउथ एशिया में सीमेंट शीट, फाइबर समेत अन्य लीडिंग बिल्डिंग मैटीरियल्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी है. इनका फ्लैगशिप प्रोडक्ट केल्सियम सिलिकेट बोर्ड है. रेमको ग्रीनकोर नाम का ब्रांड है, जो 100 फीसदी एस्बेस्टस फ्री रूफिंग प्रोडक्ट बनाती है. इनके करीब 10 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. इनका टेक्सटाइल का भी कारोबार है. जहां से 14 फीसदी रेवेन्यू आता है. इनके पास 17 मेगावॉट का विंड पावर प्रोजेक्ट भी है. वैल्युएशन के लिहाज से शेयर अच्छा है. 15 के मल्टीपल पर स्टॉक ट्रेड करता है, जबकि इनके पीयर सेगमेंट में कंपनियां 22-25 के मल्टीपल पर ट्रेड करती हैं. ग्रोथ अच्छी है. डेट इक्विटी रेश्यो भी 0.08 फीसदी है.
⚡️📷सदाबहार सेठी साब... जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Ramco Industries और Rain Industries को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ |@vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/aVif6nUfVI
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 16, 2023
04:13 PM IST