कैश मार्केट के 2 Mid cap Stocks कराएंगे कमाई, एक्सपर्ट की बने पसंद; नोट करें शॉर्ट टर्म टारगेट
Expert top 2 stock picks: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के 2 मिडकैप स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Indoco Remedies और Star Cement हैं.
Expert top 2 stock picks in cash market
Expert top 2 stock picks in cash market: शेयर बाजार में आज (12 सितंबर) को कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन उतार-चढ़ाव भरा बाजार रहा. शुरुआती तेजी के बाद मुनाफा वसूली हावी रही. कारोबार के आखिर में बाजार हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 94.05 अंकों की तेजी के साथ 67,221.13 और निफ्टी 3.15 अंक टूटकर 19,993.20 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Indoco Remedies और Star Cement हैं.
Star Cement
एक्सपर्ट ने सीमेंट सेक्टर की कंपनी स्टार सीमेंट (Star Cement) में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 170 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 5.82 फीसदी उछाल के साथ 343 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 153 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्ते का हाई 169.95 रुपये और लो 95.15 रुपये है. एक साल में करीब 59 फीसदी रिटर्न रहा है.
सेठी का कहना है, आज बाजार में मिड कैप, स्मॉल कैप में 5-7 फीसदी अच्छा खासा करेक्शन देखने को मिला. आज सेक्टर की एक खबर अहम थी कि ईस्टर्न इंडिया में 35 रुपये प्रति बैग सीमेंट के दाम बढ़े हैं. इसका बड़ा फायदा पूर्वी भारत में ऑपरेशन करने वाली कंपनियों को होगा. इनमें एक कंपनी स्टार सीमेंट है. इनका एक प्लांट मेघालय और दूसरा सिलीगुढ़ी वेस्ट में है. कंपनी की 4 मिलियन टन की क्षमता है. एक बड़ा मार्केट शेयर है. सातों नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में कंपनी का दबदबा है. सरकार का इंफ्रा खासकर नॉर्थ ईस्ट के लिए बड़ा प्लान है. इसका फायदा कंपनी को होगा. कंपनी के फंडामेंटल अच्छे हैं. जून तिमाही में अच्छे नतीजे थे. 93 करोड़ का मुनाफा था. पिछले साल जून में 67 करोड़ था. यह जीरो डेट कंपनी है.
Indoco Remedies
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने हेल्थकेयर सेक्टर की मिड कैप कंपनी इंडोको रेमेडीज (Indoco Remedies) में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 350 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 4.84 फीसदी उछाल के साथ 339.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 320 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्ते का हाई 423 रुपये और लो 307 रुपये है. एक साल में करीब 6 फीसदी निगेटिव रिटर्न रहा है.
सेठी का कहना है, यह एक क्वॉलिटी की फार्मा कंपनी है. यह फॉर्म्यूलेशन और एपीआई बनाती है. इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च में है. कंपनी डायबिटिज, कॉर्डियोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी समेत कई मेटाबोलिक डिसऑर्डर की दवाएं बनाती है. इनके 55 प्रोडक्ट अपने सेगमेंट में टॉप 5 में आते हैं. यह यूरोप, यूएस समेत 50 देशों में एक्सपोर्ट करती है. इनके पास 110 पेटेंट हैं. हाल ही में कंपनी ने एक मल्टीपर्पज एपीआई फैसेलिटी शुरू की है. इनके पास बेंगलुरु में एक वर्ल्ड क्लास ट्रायल फैसेलिटी है. कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं. कंपनी की ग्रोथ रेट अच्छी है. डेट-इक्विटी रेश्यो 0.3 फीसदी का है. स्टॉक की वैल्युएशन सस्ता है. यह शेयर 24 के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 12, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट मेंIndoco Remedies और Star Cement को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/URRmkAC0PZ
04:01 PM IST