Stock to Buy: जीरो डेट कंपनी और मार्केट एक्सपर्ट का भी फेवरेट, मुनाफे के लिए निवेशकों को दिया ये TGT
Stock to Buy: अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट की राय खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने एक स्टॉक चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा से पहले भारतीय शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार ने फ्लैट ओपनिंग की. पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है, लेकिन इसका फायदा निवेशकों को मिल सकता है. बाजार में गिरावट के बीच निवेशकों को पैसा लगाने का मौका मिलता है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट की राय खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने एक स्टॉक चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन को रास आया ये Stock
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए RPG Life को चुना है और निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो 5वीं बार इस स्टॉक को खरीदारी के लिए दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये उनका फेवरेट स्टॉक है. एक्सपर्ट ने बताया कि RPG ग्रुप 1968 से काम कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
RPG Life - Buy
- CMP - 917
- Target - 990
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल?
ये एक जीरो डेट कंपनी है और इसकी रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी है. इसके अलावा 1.1 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 68 फीसदी है. वहीं कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे भी पेश किए.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
आज RPG Life को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/hMhBtcws1D pic.twitter.com/pzQhZgJr0W
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
तिमाही नतीजों की बात करें तो सितंबर 2021 में कंपनी ने 16 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि सितंबर 2022 की तिमाही में कंपनी ने 20 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:16 AM IST