Stock to Buy: पोर्टफोलियो में शामिल करें ये दमदार पेपर स्टॉक! सितंबर तिमाही में पेश किया 113 करोड़ रुपए का PAT
Stock to Buy: रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) अगर शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के बीच निवेशकों के पास पैसा लगाने का अच्छा मौका हो सकता है. रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) अगर शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक स्टॉक को चुना है और पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की माने तो ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये स्टॉक है Andhra Paper Ltd. ये पेपर स्टॉक का दमदार शेयर है. एक 30 बिलियन डॉलर की अमेरिकी कंपनी ने आंध्र पेपर्स को टेकओवर किया हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Andhra Paper Ltd. - Buy
- CMP - 449
- Target - 530
एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही के दिनों में पेपर स्टॉक चले हैं. इतना ही नहीं, ये स्टॉक एक्सपर्ट तीसरी बार दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि सितंबर तिमाही में कंपनी ने बहुत बेहतरीन रिजल्ट्स जारी किए थे. ये कंपनी 1921 से काम कर रही है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स काफी जबरदस्त हैं. इसका पीई मल्टीपल 6-6.25 के बीच है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड पौन दो परसेंट के आसपास है. इसके अलावा एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी लगभग जीरो डेट कंपनी है, हालांकि पेपर सेक्टर की कंपनियों पर कर्ज होता है. कंपनी पर 57 करोड़ रुपए का कर्ज है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
आज Andhra Paper Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/e3khaSxv7c pic.twitter.com/sGrXHl6MMZ
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो सितंबर 2021 में कंपनी ने 19 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि सितंबर 2022 की तिमाही में कंपनी ने 113 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी ने हाल ही में दमदार नतीजे पेश किए थे.
इसके अलावा कंपनी में विदेशी और घरेलू निवेशकों की शेयरहोल्डिंग्स 8 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा इस कंपनी में राधाकृष्ण दमानी की इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइस स्टार इन्वेस्टमेंट ने भी अपनी हिस्सेदारी ली हुई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:56 AM IST