₹500 से कम कीमत वाला शेयर बरसाएगा पैसा! एक्सपर्ट बोले- गिरावट आने पर खरीदें, देगा मुनाफा, नोट कर लें TGT
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी निवेशक के तौर पर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो संदीप जैन की राय में दांव लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए चुना ये शेयर
एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए चुना ये शेयर
Stock to Buy: शेयर बाजार से मुनाफा कमाना है तो पोर्टफोलियो में उन स्टॉक्स को जोड़े, जो बंपर रिटर्न दिला सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में बाजार में पैसा लगाया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी निवेशक के तौर पर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो संदीप जैन की राय में दांव लगा सकते हैं. इस शेयर को निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. हालांकि एक्सपर्ट इस स्टॉक पर 4-6 महीन के लिए बुलिश हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए High Energy Batteries को चुना है. इस शेयर में दमदार रिटर्न मिल सकता है. एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी जबरदस्त है. हालांकि ज्यादा लिक्विडिटी स्टॉक में नहीं है. एक्सपर्ट ने बताया कि स्टॉक अच्छा है लेकिन लिक्विडिटी कम है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 3, 2023
आज High Energy Batteries को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #HighEnergyBatteries pic.twitter.com/mxIcf46mSG
High Energy Batteries - Buy
- CMP - 405
- Target Price - 410/430
- Duration - 4-6 महीने
स्टॉक में हुआ करेक्शन
हाल ही में इस कंपनी के शेयर में करेक्शन देखने को मिला है. ये स्टॉक ऊपर के लेवल 577 से नीचे ट्रेड कर रहा है. ये कंपनी एयरक्राफ्ट्स और मिसाइल में लगने वाली बैटरी का काम करती है और ये कंपनी एक तरह से डिफेंस सेक्टर में भी है. देश की मिसाइल पृश्वी और अग्नि में इस कंपनी की बैटरी लगी हुई है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ये भी पढ़ें: ₹100 से सस्ते इन 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स में होगी तगड़ी कमाई, अगले 2-3 महीने में 46% तक छप्परफाड़ रिटर्न
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी इंडियन नेवी को भी बैटरी सप्लाई करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस क्षेत्र में कंपनी का मार्केट शेयर 60 फीसदी तक का है. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में ये स्टॉक अच्छा काम करने वाला है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये स्टॉक 15 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा कंपनी पर 20 करोड़ रुपए का कर्ज है. रिटर्न ऑन इक्विटी 31 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 54 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ भी जानदार रही है.
मार्च 2022 में कंपनी ने 4.75 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि मार्च 2023 में कंपनी ने 6.97 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में एलआईसी की होल्डिंग 6.25 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक में थोड़ी गिरावट होने दें और उसके बाद में इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:40 PM IST