रिटेल इन्वेस्टर पैसा लगाने के लिए हो जाएं तैयार! आ गया सही समय; इन सेक्टर पर मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह बुलिश
बाजार की इस चाल को देखते हुए अब निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? किस सेक्टर में पैसा लगाना चाहिए. इसके लिए मार्केट गुरु और जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने नीलेश शाह के साथ खास बातचीत की.
9 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजारों ने सपाट क्लोजिंग की. हालांकि पूरे दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला था लेकिन उसके बाद बाजार ने एकदम फ्लैट क्लोजिंग की. बाजार ने शुरुआत तो तेजी के साथ की थी लेकिन बाद में बाजार में वॉलैटेलिटी दिखने लगी. 9 अक्टूबर को ही RBI की एमपीसी बैठक हुई और बिना किसी बदलाव के रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा गया, जिसके बाद बाजार में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. बाजार की इस चाल को देखते हुए अब निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? किस सेक्टर में पैसा लगाना चाहिए. इसके लिए मार्केट गुरु और जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने नीलेश शाह के साथ खास बातचीत की. नीलेश शाह के साथ उन्होंने बातचीत में बताया कि अब बाजार की चाल को देखते हुए आगे रिटेल इन्वेस्टर को क्या करना चाहिए?
क्या निवेश करने का सही समय आ गया?
अनिल सिंघवी ने रिटेल इन्वेस्टर को ध्यान में रखते हुए नीलेश शाह से सवाल किया कि उन लोगों को अब क्या करना चाहिए, जो प्रॉफिट बुकिंग के लिए बैठे हैं और जिन निवेशकों को अभी खरीदारी करनी है तो कहां पैसा लगाएं. इस पर नीलेश शाह ने जवाब दिया और कहा कि अगर निवेशक अपने रिस्क एपेटाइट से ओवरवेट हैं, तो म्यूचुअल फंड में प्रॉफिट बुक कर सकते हैं.
- पैसा लगाने का क्या आगया है सही समय ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 9, 2024
- किस तरह के Funds निवेशको के लिए रहेंगे Suitable ?
देखिए अनिल सिंघवी की नीलेश शाह से एक्सक्लूसिव बातचीत
देखिए पूरी बातचीत यहां - https://t.co/pvsSkTxQpB@AnilSinghvi_ @NileshShah68 #ShaktikantaDas #MonetaryPolicy pic.twitter.com/J0GefH8je5
इसके अलावा अगर कोई निवेशक रिस्क के अनुसार कम ओवर इन्वेस्टेड है तो मार्केट में पैसा लगा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि एसेट एलोकेशन धर्म को फॉलो करें और शॉर्ट टर्म मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे. नीलेश शाह ने कहा कि लंबी अवधि के लिए निवेश करें और मैच्योरिटी प्रोडक्ट्स में निवेश करने की सलाह है.
किस तरह के फंड में लगाएं पैसा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इस सवाल पर मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह ने कहा कि अपना पोर्टफोलियो देखेंगे तो ये समझ आ जाएगा कि कौन-सा स्टॉक क्वालिटी में है और कौन-सा शेयर मूमेंटम में है. उन्होंने आगे कहा कि हर शेयर की अलग-अलग क्वालिटी होती है. क्वालिटी स्टॉक की चाल देखकर समझ आ सकती है.
इसके अलावा हाई फ्लोटिंग स्टॉक काउंटर्स पर भी फोकस कर सकते हैं. बाजार में माल काफी और प्राइस डिस्कवरी उचित होती है तो ऐसे शेयर में निवेश जरूर कर सकते हैं. इसके अलावा ऐसे सेक्टर में निवेश करें जहां वैल्युएशन्स ठीक-ठाक हैं. इसके अलावा नीलेश शाह ने आगे कहा कि बैंकिंग, आईटी, मेटल, टेलीकॉम और फार्मा जैसे सेक्टर के वैल्युएशन्स अपने ऐतिहासिक लेवल से थोड़ा नीचे है या उसके आसपास है.
इन सेक्टर में लगा सकते हैं पैसा?
कैपिटल गुड्स सेक्टर
डिफेंस सेक्टर
रेलवे सेक्टर
रियल एस्टेट सेक्टर
07:33 PM IST