अच्छे बिजनेस ग्रोथ की उम्मीद से दौड़ेगा ये FMCG स्टॉक, ग्लोबल ब्रोकरेज ने निवेशकों को दी ये सलाह
मैरिको ने कहा कि दूसरी छमाही में ग्रामीण खपत में सुधार दिखने की उम्मीद है. कम बारिश और फूड प्राइसेज में महंगाई से ग्रामीण मांग में सुधार पर असर पड़ेगा. कंपनी को ग्लोबल डिमांड और घरेलू स्तर पर मांग में सुधार से H2 बेहतर रहने की उम्मीद है.
FMCG Stocks to Buy: शेयर बाजार में अलग-अलग ट्रिगर से स्टॉक एक्शन देखने को मिलता है. इसमें हर रोज कमाई का भी मौका बनता है. इन दिनों कंपनियां दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी करती हैं. साथ ही आउटलुक कमेंट्री देती हैं. इसी के आधार पर ब्रोकरेज भी शेयर पर रेटिंग और टारगेट में बदलाव करते हैं. ऐसा ही एक शेयर FMCG सेक्टर है, जोकि तेजी के लिए बिल्कुल तैयार है.
Q2 बिजनेस अपडेट और कमेंट्री
मैरिको ने कहा कि दूसरी छमाही में ग्रामीण खपत में सुधार दिखने की उम्मीद है. कम बारिश और फूड प्राइसेज में महंगाई से ग्रामीण मांग में सुधार पर असर पड़ेगा. कंपनी को ग्लोबल डिमांड और घरेलू स्तर पर मांग में सुधार से H2 बेहतर रहने की उम्मीद है. सितंबर तिमाही में पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले घरेलू स्तर पर लो सिंगल डिजिट में वॉल्यूम बढ़त दर्ज की गई.
कैसा रहा Q2 बिजनेस?
मैरिको के सफोला फूड ऑयल और पैराशूट कोकोनट ऑयल में लो सिंगल डिजिल वॉल्यूम दिखा. वैल्यू ऐडेड हेयर ऑयल में वैल्यू ग्रोथ लो सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया है. फूड & प्रीमियम पर्सनल केयर सेगमेंट में लक्ष्यों के मुताबिक कारोबार रहा. प्रमुख फ्रेंचाइजियों में बिक्री, मार्केट शेयर में मजबूती दिखी दर्ज की गई. हालांकि, मंदी के असर, करेंसी डेप्रिसिएशन के चलते ग्लोबल बिजनेस में विपरित असर पड़ा है. इसके चलते पिछली तिमाही के समान ही मांग देखी गई.
आगे के लिए क्या है आउटलुक?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
कीमत में संशोधन से सालाना आधार पर कंसो आय में मामूली गिरावट रही. आगे टिकाऊ और लाभदायक वॉल्यूम-आधारित विकास प्रदान करने की उम्मीद है. सालाना आधार पर ग्रॉस मार्जिन में मजबूती दिखने की उम्मीद है. साथ ही हेल्दी ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन की उम्मीद है. लो डबल डिजिट ऑपरेटिंग प्रॉफट ग्रोथ दिखेगा. इसके अलावा सरकारी खर्च में बढ़ोतरी, MSPs बढ़ने, महंगाई कम होने और अच्छी बारिश से मांग में सुधार दिखेगा.
Marico: शेयर पर ब्रोकरेज (CMP: 571)
1. Morgan Stanley on Marico
Maintain Overweight, Target 650
2. Jefferies on Marico
Maintain Buy, Target 660
3. Goldman Sachs on Marico
Maintain Buy, Target cut to 610 from 625
4. Macquarie on Marico
Maintain Outperform, Target 635
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:10 AM IST