तेल-क्रीम बेचने वाली कंपनी के Stock में होगी कमाई, कमजोर नतीजे लेकिन ब्रोकरेज बुलिश
Marico Stock Price: Marico के स्टॉक में 3% की तेजी आई. ग्रामीण मांग में दोगुनी वृद्धि और H2FY25 में दो अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद के चलते बढ़िया आउटलुक बना है. जानें Marico का पूरा आउटलुक और Jefferies का नया टारगेट प्राइस.
Marico Stock Price: FMCG कंपनी Marico के शेयरों में आज 3% से अधिक की तेजी देखी गई. शेयर 3.43% की तेजी लेकर 650 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी ने वित्त-वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए कमजोर नतीजे दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद कंपनी के मजबूत आउटलुक और मैनेजमेंट की पॉजिटिव कॉमेंट्री के चलते शेयरों में उछाल देखी गई. वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies की ओर से इसपर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया गया है.
Marico के Q2 के वित्तीय नतीजे (Marico Q2 Results) उम्मीद से कम रहे थे. हालांकि नतीजों में कमजोरी रही, लेकिन Marico का मैनेजमेंट आने वाली तिमाहियों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है. कंपनी का कहना है कि H2FY25 में डबल डिजिट में रेवेन्यू ग्रोथ हो सकती है, जिसे मानसून, बढ़ती ग्रामीण खर्च और त्योहारी सीजन का समर्थन मिलेगा.
ग्रामीण मांग में शहरी मांग से अधिक वृद्धि
Marico का कहना है कि Q2 में भारत में मांग मज़बूत रही, और ग्रामीण मांग शहरी मांग की तुलना में दोगुनी गति से बढ़ रही है. पिछले 3-4 तिमाहियों से ग्रामीण मांग लगातार शहरी मांग को आउटपरफॉर्म कर रही है, जो कंपनी के लॉन्ग टर्म ग्रोथ का एक सकारात्मक संकेत है.
FY25 में EBITDA मार्जिन में हल्की गिरावट संभव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बढ़ती लागत के चलते कंपनी ने FY25 के EBITDA मार्जिन में 40-50 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट का अनुमान लगाया है. कंपनी के कई ब्रांड इन लागतों को कवर करने के लिए मूल्य बढ़ा हैं, जिससे सेक्टर में पॉजिटिव प्राइसिंग का संकेत मिलता है.
Foods और Premium Personal Care सेगमेंट में विस्तार
Marico ने अपने Foods और Premium Personal Care सेगमेंट को बढ़ाने का निर्णय लिया है. कंपनी का लक्ष्य है कि FY25 तक इन क्षेत्रों में 20-25% सालाना वृद्धि दर (CAGR) हासिल की जाए और FY27 तक इन सेगमेंट्स की आय को दोगुना किया जाए. इसके अतिरिक्त, डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड बार्डके में भी डबल डिजिट EBITDA ग्रोथ का लक्ष्य रखा गया है.
Marico Share Price Target: Jefferies ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस
Jefferies ने Marico के शेयर पर अपनी 'BUY' की रेटिंग को दोहराया है और टारगेट प्राइस को ₹780 से बढ़ाकर ₹800 कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की लॉन्ग टर्म प्लानिंग और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती मांग Marico के शेयरों में अच्छी तेजी ला सकती हैं.
05:00 PM IST