300% डिविडेंड के बाद प्रति शेयर 26% मिलेगा रिटर्न! Q2 के बाद इस FMCG स्टॉक पर आया नया टारगेट
Dividend Stocks to Buy: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17% बढ़कर 360 करोड़ रुपये रहा. साथ ही कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर 300% डिविडेंड (Marico Dividend) देने का ऐलान किया है.
Dividend Stocks to Buy
Dividend Stocks to Buy
Dividend Stocks to Buy: एफएमसीजी कंपनी मैरिको (Marico) ने जुलाई-सितंबर तिमाही नतीजों के बाद मंगलवार (31 अक्टूबर) को स्टॉक में 1.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल शुरुआती कारोबार में दिखाई दी. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17% बढ़कर 360 करोड़ रुपये रहा. साथ ही कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर 300% डिविडेंड (Marico Dividend) देने का ऐलान किया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने मैरिको पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ज्यादातर ब्रोकरेज शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं. इस साल अब तक शेयर की परफॉर्मेंस लगभग सपाट रही है.
Marico: ₹660 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने मैरिको पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 660 रुपये रखा है. 30 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 532 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 26 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. 2023 में अब तक शेयर करीब 6 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न पर है. जबकि, बीते 5 का रिटर्न करीब 60 फीसदी है.
जेफरीज का कहना है कि भारत में बिजनेस में रेवेन्यू में गिरावट आई है. इसका असर निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर पड़ सकता है. डबल डिजिट GP ग्रोथ कंपनी की परफॉर्मेंस को बेहतर तरीके से दर्शाती है. ग्रोथ पोर्टफोलियो में मजबूत ट्रैक्शन है. दूसरी छमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ पॉजिटिव हो सकती है.
गोल्डमैन सैक्स ने मैरिको पर खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि, टारगेट 615 से घटाकर 600 किया है. जेपी मॉर्गन ने शेयर पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 615 से घटाकर 585 किया है. CLSA ने 551 के टारगेट के साथ Reduce की सलाह दी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मैरिको के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 640 रुपये रखा है. शेयरखान (Sharekhan) ने 645 के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी है. ICICI सिक्युरिटीज ने 650 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
Marico: कैसे रहे Q2 नतीजे
मैरिको (Marico) का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 17% बढ़कर 360 करोड़ रुपये रहा. एक वर्ष पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 307 करोड़ रुपये रहा था. दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 0.8 फीसदी गिरकर 2,476 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 2,496 करोड़ रुपये रहा था.
मैरिको ने कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू शेयर पर 3 रुपये यानी 300 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2023 तय की गई है. जबकि निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 29 नवंबर 2023 तक किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:54 PM IST