10 जुलाई को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, बाजार खुलते ही दिख सकता है एक्शन
Top 10 Stocks: पहली तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो गया है. कंपनियों के बिजनेस अपडेट आ रहे हैं, साथ ही बडे़ ब्लॉक डील्स भी आ रहे हैं, तो बाजार के लिए ट्रिगर्स की कोई कमी नहीं है.
Top 10 Stocks: शेयर बाजार में बीते दो-तीन दिनों की सुस्ती के बाद कल बाजार में रिकॉर्ड तेजी वाली मजबूती लौटी थी. आज भी बाजार में पॉजिटिव माहौल है. इस बीच पहली तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो गया है. कंपनियों के बिजनेस अपडेट आ रहे हैं, साथ ही बडे़ ब्लॉक डील्स भी आ रहे हैं, तो बाजार के लिए ट्रिगर्स की कोई कमी नहीं है. आज इन ट्रिगर्स के दम पर जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिखेगा, उनकी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.
1.Mankind Pharma (CMP: 2104)
आज 763 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
Hema CIPEF (I) 37 lakh शेयर्स (0.9%) हिस्सा बेच सकते हैं
`2061/शेयर के भाव में हो सकती हैं डील (2% discount to CMP)
Hema CIPEF (I) Limited currently owns 2.22% stake
2.Delhivery (CMP: 391.8)
आज `885 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
Canada Pension Plan Investment Board 2.34 Cr (3.17%) हिस्सा बेच सकते हैं
Rs 378 – 389/शेयर के भाव में हो सकती हैं डील (Upto 3.5% discount to CMP)
Canada Investment Plan Investment Board currently owns 5.96% stake
3.Infosys
Europe की सिक्योरिटी प्रोवाइडर कंपनी Sector Alarm के साथ 5 साल का करार
Microsoft Dynamics ERP के लिए करार
Infosys के Cobalt software की मदद से कंपनी अपने कोर एंटरप्राइज बिजनेस को ट्रांसफॉर्म करेगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4.Rail Vikas Nigam Limited
~203 Cr के रेल प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
दक्षिण पूर्व रेलवे से प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
नागपुर मेट्रो से ~187 Cr के प्रोजेक्ट के लिए एक्सेप्टेंस लेटर
30 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी
5.GMDC
GERC ने पावर परचेस एग्रीमेंट में अमेंडमेंटस को मंजूरी दी
GMDC के Akrimota Thermal Power Station और GUVNL के बीच PPA में अमेंडमेंट को मंजूरी
6.Krishna Institute of Medical Sciences Limited
200 बेड के साथ विशाखापट्टनम में हॉस्पिटल खरीदेगी
Chalasani Hospitals Pvt Ltd को ~75 Cr में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी
“Queen’s NRI Hospital” ब्रांड के अंतर्गत कारोबार
7.HG इंफ़्रा
Ultra Vibrant Solar के साथ प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के लिए MOU किया
डेवलपिंग प्रोजेक्ट्स की कुल EPC वैल्यू `465 करोड़ का अनुमान
83.02 MW का प्रोजेक्ट कंपनी पूरा करेगी
8.Delta Corp (CONSO) Q1 YoY - Weak
REVENUE ~181 Cr Vs ~259 Cr (DN 30%)
EBITDA ~30.6 Cr Vs ~95.82 Cr (DN 68%)
MARGIN 16.90% Vs 37% (DN)
PROFIT ~22 Vs ~68 Cr (DN 67.65%)
9.Supreme Industries
Big Upgrade by Jefferies
Jefferies On Supreme Ind (CMP 6029)
Maintain Buy , Target Raised to 6700 from 5390
10.Lloyds Metals And Energy Limited (CMP: 760)
9 जुलाई से QIP बंद हुआ
Rs 732.08/Sh के इश्यू प्राइस पर 1.75 शेयर आवंटन को मंजूरी (3.7% discount to CMP)
QIP के ज़रिये 1218 करोड़ जुटाए
QIB include- Quant Funds, Shamyak Investment, TIMF Holdings, Santosh Industries
09:10 AM IST