₹200 का लेवल टच करेगा ये Maharatna PSU Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 1 साल में 80% भागा
Maharatna PSU Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) का मानना है कि यह Maharatna PSU Stock एक लंबी रेस को तैयार है. इंटरनेशनल मार्केट में हुए डेवलपमेंट का फायदा कंपनी के मार्जिन्स पर पड़ सकता है. इसके चलते शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहा है.
Maharatna PSU Stocks to Buy
Maharatna PSU Stocks to Buy
Maharatna PSU Stocks to Buy: गैस ट्रांसमिशन सेक्टर की महारत्न कंपनी गेल इंडिया (Gail India) के स्टॉक में शुक्रवार (1 मार्च) को शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) का मानना है कि यह Maharatna PSU Stock एक लंबी रेस को तैयार है. इंटरनेशनल मार्केट में हुए डेवलपमेंट का फायदा कंपनी के मार्जिन्स पर पड़ सकता है. इसके चलते शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहा है. गेल में निवेशकों को बीते एक साल में 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल चुका है.
GAIL: ₹200 का लेवल टच करेगा
सिटी ने गेल पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 195 से बढ़ाकर 200 रुपये किया है. 29 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 182 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 10-11 फीसदी की तेजी दिखा सकता है.
बीते एक साल में गेल में निवेशकों को 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. 6 महीने में यह PSU Stock 50 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 187.80 और लो 102.10 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.21 लाख करोड़ से ज्यादा है.
GAIL: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिटी का कहना है कि अमेरिका के हेनरी हब की कीमतों में बड़ी गिरावट हुई है. कीमतें Q3 में औसतन $2.7/mmBtu से गिरकर अब $1.5/mmBtu (Metric Million British Thermal Unit) रह गई है. GAIL करीब 50 फीसदी नेचुरल गैस अमेरिका से इम्पोर्ट करता है. पेट्रोकेमिकल सेगमेंट में इनपुट गैस लागत $0.5 कम होने की उम्मीद है. इससे रीयलाइजेशन स्थिर रहेगा.
ब्रोकरेज का कहना है कि रीयलाइजेशन स्थिर रहने से पेटकेम EBITDA में सुधार आएगा. ट्रेडिंग EBITDA में भी बढ़त होने की उम्मीद है. स्पॉट LNG कीमतों में गिरावट से भी फायदा होगा. इंटरनेशनल मार्केट से आए इस अपडेट का कंपनी के मूवमेंट पर असर होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:28 AM IST