रिटर्न मशीन बनेंगे ये Maharatna PSU Stocks; डिविडेंड, Bonus के बाद शेयर में तेजी से होगी कमाई
Maharatna PSU Stocks to Buy: चौथी तिमाही के नतीजों के साथ दोनों ही महारत्न कंपनियों ने डिविडेंड (Dividend) के साथ-साथ बोनस शेयर (Bonus Share) का ऐलान किया है. नतीजों के बाद पर ब्रोकरेज हाउस दोनों ही PSU शेयरों पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.
Maharatna PSU Stocks to Buy
Maharatna PSU Stocks to Buy
Maharatna PSU Stocks to Buy: सरकारी क्षेत्र की दो महारत्न कंपनियों BPCL और HPCL के स्टॉक्स में शुक्रवार (10 मई) को तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. BPCL 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के बाद नीचे आया, जबकि HPCL ने बढ़त पर शुरुआत के बाद फिसला. चौथी तिमाही के नतीजों के साथ दोनों ही महारत्न कंपनियों ने डिविडेंड (Dividend) के साथ-साथ बोनस शेयर (Bonus Share) का ऐलान किया है. नतीजों के बाद पर ब्रोकरेज हाउस दोनों ही PSU शेयरों पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.
BPCL: Buy के लिए टारगेट
जेफरीज ने BPCL पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 890 से घटाकर 730 किया है. सिटी ने BPCL पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. टारगेट 750 से बढ़ाकर 760 किया है. 9 मई को शेयर 592 पर बंद हुआ था.
HPCL: Buy के लिए टारगेट
CITI ने HPCL पर खरीदाीर की सलाह रखी है. टारगेट 635 से घटाकर 630 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही में रिफानिंग अनुमान से कमजोर रही. हालांकि पॉजिटिव आउटलुक के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार है.
BPCL: डिविडेंड और बोनस का ऐलान
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
BPCL ने 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के एक शेयर के साथ एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इसके लिए 22 जून 2024 रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इसके अलावा निवेशकों को 210 फीसदी फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 21 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
BPCL का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में मुनाफा 4224 करोड़ रुपये (5474 करोड़ रुपए का अनुमान) रहा है. वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में ये 3398 करोड़ रुपये था. हालांकि, सालाना आधार पर इसमें लगभग 35 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.
HPCL: डिविडेंड और बोनस का ऐलान
HPCL ने दो शेयर के बदले एक बोनस शेयर का ऐलान किया है. ये प्री बोनस वैल्यू है. इसके अलावा कंपनी वित्त वर्ष 2024 के किलए 10 रुपये की फेस वैल्यु पर 11 रुपये प्रति शेयर यानी 110 फीसदी फाइनल डिविडेंड भी देगी. HPCL ने इसकी रिकॉर्ड डेट 09 अगस्त 2024 तय की है.
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में HPCLका मुनाफा 2840 करोड़ रुपये (3187 करोड़ रुपये का अनुमान) रहा है. पिछले तिमाही में ये मुनाफा 529 करोड़ रुपये था. वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम की आय तिमाही आधार पर 1.11 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये (1.17 लाख करोड़ रुपए का अनुमान) रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:56 PM IST