दिग्गज Maharatna PSU Stock के लिए ब्रोकरेज ने डबल से ज्यादा किया टारगेट, 3 महीने में 65% उछला
Maharatna PSU Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने BPCL के लिए टारगेट को 115% बढ़ाया है. इस समय यह शेयर ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है.
Maharatna PSU Stocks to BUY: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी BPCL को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज का भरोसा काफी बढ़ गया है. यही वजह है कि इसने रेटिंग को अपग्रेड कर अंडरपरफॉर्म से BUY कर दिया है. इसके साथ अपने पुराने टारगेट को डबल से भी ज्यादा कर दिया है. हाल के कुछ महीनों से ऑयल कंपनियों के शेयर में जोरदार तेजी देखी जा रही है. इस हफ्ते भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशनल लिमिटेड का शेयर 655 रुपए (BPCL Share Price Today) पर बंद हुआ. इंट्राड में इसने 688 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया.
जेफरीज ने क्यों अपना टारगेट डबल से ज्यादा किया?
जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की उम्मीद नहीं है. चुनाव बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी कर सकती हैं. FY25 में मार्केटिंग मार्जिन सुधर सकता है. नवंबर से अब तक क्रूड ऑयल 75-85 डॉलर प्रति बैरल के रेंज में है. यह आउटलुक को सपोर्ट करता है. हालांकि, लाल सागर विवाद के कारण इस समय सप्लाई साइड पर थोड़ा असर है. इसका असर डीजल की कीमत पर दिख रहा है. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट अच्छा रहा है. रिफाइनिंग बिजनेस का प्रदर्शन सुधर रहा है.
BPCL पर बढ़ा जेफरीज का भरोसा
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2024
BPCL पर Jefferies का बड़ा लक्ष्य
क्यों BPCL पर Bullish हुआ जेफरीज?#BPCl #Jefferies @VarunDubey85 pic.twitter.com/NmFsB3A4Df
BPCL Share Price Target
इन तमाम फैक्टर्स के कारण जेफरीज ने BPCL के लिए अपने टारगेट प्राइस को 415 रुपए से बढ़ाकर 890 रुपए कर दिया है. इस तरह उसने अपने टारगेट को 115% बढ़ा दिया है. यह किसी भी ब्रोकरेज की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा टारगेट है. अभी यह शेयर 655 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में नया टारगेट 36% तक ज्यादा है.
BPCL Share Price History
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
BPCL का शेयर इस समय ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. इस हफ्ते शेयर में 1.15 फीसदी, दो हफ्ते में आधा फीसदी की तेजी रही. एक महीने का रिटर्न फ्लैट है. तीन महीने में करीब 65 फीसदी, छह महीने में 83 फीसदी, एक साल में 102 फीसदी, दो साल में 75 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:39 AM IST