टूटते बाजार में इस 'महारत्न' PSU शेयर ने बनाया नया हाई, BUY की सलाह; चेक करें अगला टारगेट
Maharatna PSU Stock to Buy: दमदार Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस कोल इंडिया के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. बीते 10 महीने में स्टॉक में करीब 55 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल चुका है.
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy: महारत्न PSU कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के शेयर में सोमवार (13 नवंबर) को 4.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 52 हफ्ते के नए टॉप पर पहुंच गया. जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही नतीजों के बाद शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है. दमदार Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस कोल इंडिया के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. बीते 10 महीने में स्टॉक में करीब 55 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल चुका है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में Maharatna PSU कंपनी को 6813.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है.
Coal India: 404 का लेवल करेगा टच
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 404 रुपये रखा है. 12 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 332 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव स्टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते 10 महीने में शेयर करीब 55 फीसदी उछल चुका है.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ऑर्बिट शिफ्ट कर रही है. इसका असर स्टॉक पर देखने को मिल रहा है. कंपनी का दूसरी तिमाही में कामकाजी मुनाफा (EBITDA) उम्मीद से बेहतर रहा. यह 11 फीसदी (YoY) बढ़कर 8890 करोड़ रुपये हो गया. बेहतर वॉल्यूम, ऊंची FSA कीमतें, ई-ऑक्शन कीमतों में इजाफा और लागत में कमी आने से कोल इंडिया की अर्निंग्स H2FY24 में बढ़ सकती है. ब्रोकरेज ने FY24E/25E EBITDA में 5%/7% की बढ़ोतरी की है. स्टॉक 4.5x मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने शेयर की फेयर वैल्यू 389 से बढ़ाकर 404 कर की है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कोल इंडिया के शेयर पर 380 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कोल इंडिया की परफॉर्मेंस अनुमान से बेहतर रही है. मजबूत वॉल्यूम मोमेंटम लगातार बना हुआ है. कोल इंडिया को ब्रोकरेज ने अपने टॉप पिक में शामिल किया है.
कोल इंडिया का शेयर सोमवार को कारोबार के दौरान 52 हफ्ते के नए टॉप (350 रुपये) पर पहुंच गया. इस साल अबतक शेयर का रिटर्न 55 फीसदी है. जबकि बीते एक साल में शेयर करीब 41 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
Coal India: कैसे रहे Q2 नतीजे
Coal India को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 6813.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 6,044 करोड़ का मुनाफा कमाया था. सितंबर तिमाही के दौरान कपनी का रेवेन्यू 32,776 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 29,838 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर बढ़कर 8137 करोड़ रुपये रह गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह 7280 करोड़ था. वहीं, मार्जिन्स 24.4% से बढ़कर 24.8% हुआ है.
कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को ₹15.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पहले अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 152.5 फीसदी डिविडेंड से आमदनी होगी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:57 PM IST