Maharatna PSU Stock इस हफ्ते का टॉप लूजर, लेकिन ब्रोकरेज सुपर बुलिश ; ₹600 का बड़ा टारगेट
Maharatna PSU Stock: कोल इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट मोतीलाल ओसवाल इस स्टॉक पर सुपर बुलिश है. BUY की रेटिंग के साथ बड़ा टारगेट दिया गया है.
Maharatna PSU Stocks to BUY
Maharatna PSU Stocks to BUY
Maharatna PSU Stock: कोल इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर है. बाजार की गिरावट में इस हफ्ते यह निफ्टी का टॉप लूजर्स रहा और शेयर में करीब 7% की गिरावट दर्ज की गई. यह शेयर 488 रुपए (Coal India Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. इस पीएसयू स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक के लिए बड़ा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि वॉल्यूम ग्रोथ कायम है.
अगस्त में कोल इंडिया का वॉल्यूम कमजोर रहा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अगस्त महीने में कोल इंडिया का प्रोडक्शन सालाना आधार पर 12% की गिरावट के साथ 46.1mt रहा. वहीं, कोल ऑफटेक सालाना आधार पर 59.1 मिट्रिक टन से घटकर 52.1 मिट्रिक टन रहा. FY25 में अप्रैल से अगस्त के बीच कोल इंडिया का प्रोडक्शन सालाना आधार पर 281.5 मिट्रिक टन से बढ़कर 290.4 मिट्रिक टन रहा. इस दौरान कोल ऑफरेट 305.6 मिट्रिक टन से बढ़कर 310 मिट्रिक टन रहा.
FY25 में 838 मिट्रिक टन कोल प्रोडक्शन का लक्ष्य
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 में कुल 838 मिट्रिक टन कोल प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा है. इसमें पावर सेक्टर सप्लाई का शेयर 80% होगा और ई-ऑक्शन के जरिए 15% वॉल्यूम की सप्लाई होगी. FY24 में कंपनी ने 100% प्रोडक्शन का लक्ष्य हासिल किया था. इसकी सब्सिडियरी ने तय लक्ष्य के मुकाबले ज्यादा प्रोडक्शन किया था.
थर्मल पावर की डिमांड मजबूत बने रहने की उम्मीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत में एनर्जी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसके कारण FY24 में +5.7GW की थर्मल पावर कैपेसिटी जोड़ी गई.29.4GW की थर्मल पावर कैपेसिटी एडिशन अलग-अलग चरण में है जो नवंबर 2028 तक स्ट्रीमलाइन हो जाने की उम्मीद है. इसमें दिसंबर 2024 तक 11.5 GW की कैपेसिटी कमिशन हो जाने की उम्मीद है.
Coal India Share Price Target
कुल मिलाकर कोल डिमांड बने रहने की उम्मीद है. कोल इंडिया ने अगले 2-3 सालों में 1000 मिट्रिक टन कोल प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा है. ऐसे में लॉन्ग टर्म का आउटलुक पॉजिटिव है. मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक के लिए 600 रुपए का टारगेट दिया है. यह शेयर 488 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट करीब 23% ज्यादा है. जेएम फाइनेंशियल ने इस स्टॉक के लिए 601 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:09 PM IST