तेजी के लिए तैयार है 150 रुपए से सस्ता ये स्टॉक, Citi और Goldman Sachs ने बढ़ाया टारगेट
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म दमदार फंडामेंटल शेयरों को पिक करते हैं, जोकि मौजूदा लेवल से तेजी के लिए बिल्कुल तैयार हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi और Goldman Sachs ने L&T ग्रुप के शेयर में निवेश की सलाह दी.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. FIIs की खरीदारी और अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजार नए शिखर की ओर बढ़ रहा. इसमें कमाई का तगड़ा मौका भी है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म दमदार फंडामेंटल शेयरों को पिक करते हैं, जोकि मौजूदा लेवल से तेजी के लिए बिल्कुल तैयार हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi और Goldman Sachs ने L&T ग्रुप के शेयर में निवेश की सलाह दी.
ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बढ़ाया टारगेट
L&T फाइनेंस का शेयर BSE पर करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 146 रुपए के भाव पर पहुंच गया है. शेयर में तेजी जारी रहेगी. यह आगे 170 रुपए के लेवल को पार करेगा. गोल्डमैन सैक्स ने ताजा रिपोर्ट ने L&T Finance पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट को 155 रुपए से बढ़ाकर 171 रुपए कर दिया है. इसी तरह Citi ने भी शेयर पर खरीदारी की राय को बरंकरार रखा है. शेयर पर टारगेट 161 रुपए से बढ़ाकर 166 रुपए प्रति शेयर कर दिया है. शेयर 28 नवंबर को 144.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
L&T Finance: शेयर परफॉर्मेंस
L&T Finance का शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. शेयर बीते 1 महीने में 10 फीसदी चढ़ा है. शेयर का भाव पिछले 6 महीने में तेजी से बढ़ा है. इसके चलते करीब 40 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न मिला. सालभर में शेयर का भाव 66% चढ़ा है. बता दें कि शेयर ने 16 नवंबर को ही 151.25 रुपए का लेवल टच किया, जोकि 52-वीक हाई भी है. जबकि एक साल का निचला स्तर 78.97 रुपए है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 36,075 करोड़ रुपए है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:15 PM IST