₹225 टच करेगा ये NBFC शेयर, Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज दे रहे BUY की सलाह
Stocks to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस फाइनेंस कंपनी के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि कंपनी के तिमाही नतीजे दमदार रहे और एसेट क्वॉलिटी स्टेबल रही है.
NBFC Stocks to Buy
NBFC Stocks to Buy
Stocks to Buy: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार (18 जुलाई) आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ सेटल हुआ. उठापटक वाले बाजार में पहली तिमाही के नतीजों (Q1FY25) के बाद फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनी एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) का शेयर सपाट बंद हुआ. कारोबारी सेशन में यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछला. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि कंपनी के तिमाही नतीजे दमदार रहे और एसेट क्वॉलिटी स्टेबल रही है.
L&T Finance: ₹225 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने L&T Finance पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर रखा है. 18 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 185 पर बंद हुआ. इस तरह करंट प्राइस से शेयर करीब 22 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के नतीजे दमदार रहे है. 2.7 फीसदी का RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) और 11.6% RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) रहा. एसेट क्वॉलिटी मेट्रिक्स स्टेबल रहे. रिटेल AUM ग्रोथ 31 फीसदी रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने एलएंडटी फाइनेंस पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 197 से बढ़ाकर 202 रुपये किया है. सिटी (Citi) ने 221 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
L&T Finance: कैसे रहे नतीजे
चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY25) में एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड मुनाफा (PAT) वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़कर आल टाइम हाई 686 करोड़ रुपये पहुंचा. कंपनी ने पहली तिमाही के लिए 14,839 करोड़ रुपये का तिमाही रिटेल डिस्बर्समेंट दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 33 फीसदी ज्यादा है. कंपनी के रिटेल बुक का आकार जून तिमाही के दौरान 84,444 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 31 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:01 PM IST