होम » इकोनॉमी/इंफ्रा » NICSI के डेटा सेंटर में बिजली हुई गुल, कई सरकारी वेबसाइट ठप, दुरुस्त करने का काम जारी
NICSI के डेटा सेंटर में बिजली हुई गुल, कई सरकारी वेबसाइट ठप, दुरुस्त करने का काम जारी
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवा इंक (एनआईसीएसआई) के डेटा सेंटर में बिजली गुल होने से मंगलवार को आर्थिक मामलों के विभाग, वाणिज्य मंत्रालय और दूरसंचार विभाग समेत कई प्रमुख सरकारी वेबसाइट ठप हो गईं.
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवा इंक (एनआईसीएसआई) के डेटा सेंटर में बिजली गुल होने से मंगलवार को आर्थिक मामलों के विभाग, वाणिज्य मंत्रालय और दूरसंचार विभाग समेत कई प्रमुख सरकारी वेबसाइट ठप हो गईं.
इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शास्त्री पार्क स्थित एनआईसीएसआई डेटा सेंटर में बिजली गुल होने के कारण सरकारी वेबसाइट का कामकाज ठप हो गया. इन वेबसाइट को फिर से चालू करने की कोशिशें की जा रही हैं.
एक सूत्र ने कहा, "एनआईसीएसआई के शास्त्री पार्क डेटा सेंटर में बिजली गुल होने से कुछ सरकारी वेबसाइटें काम नहीं कर रही हैं. इन वेबसाइट को बहाल करने की कोशिशें जारी हैं. उम्मीद है कि ये जल्द ही चालू हो जाएंगी." इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भेजे गए ईमेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला.
TAGS:
By
भाषा
Updated: Tue, Dec 31, 2024
09:04 PM IST
09:04 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़