दमानी पोर्टफोलियो के स्टॉक में तूफानी तेजी, 15% क्यों चढ़ा शेयर; आगे क्या करें?
DMart Share Price: डीमार्ट को ऑपरेट करने वाली Avenue Supermarts Ltd. का 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में एकल परिचालन राजस्व, 17.5 प्रतिशत बढ़कर 15,565.23 करोड़ रुपये हो गया.
DMart Share Price: रिटेल स्टॉक DMart Ltd के शेयरों में शुक्रवार को ताबड़तोड़ तेजी देखी गई. शेयर कारोबारी सत्र में 15% ऊपर चढ़ गया. कंपनी ने गुरुवार को तीसरी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किए थे, जिसमें अच्छी ग्रोथ सामने आई है, इससे शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद इस शेयर में निवेशकों की बड़ी खरीदारी आई. DMart का शेयर पिछले सेशन में 3617 रुपये पर बंद हुआ था, इसके मुकाबले आज ये 4165 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
DMart Q3 Updates
डीमार्ट को ऑपरेट करने वाली Avenue Supermarts Ltd. का 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में एकल परिचालन राजस्व, 17.5 प्रतिशत बढ़कर 15,565.23 करोड़ रुपये हो गया. एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने एक साल पहले, दिसंबर तिमाही में 13,247.33 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. उसके दिसंबर, 2024 तक कुल स्टोर की संख्या 387 थी. अक्टूबर-दिसंबर, 2022-23 में कंपनी का एकल राजस्व 11,304.58 करोड़ रुपये था.
राधाकिशन दमानी और उनके परिवार इस कंपनी में प्रमोटर हैं. डीमार्ट महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान में बुनियादी हाउसहोल्ड और पर्सनल कंजम्प्शन प्रॉडक्ट्स की खुदरा बिक्री करती है.
DMart के शेयरों में आगे क्या करें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DMart के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से मिक्स्ड राय आ रही है. ब्रोकरेजेज का कहना है कि DMart ने स्टोर विस्तार और स्थिर बिक्री ग्रोथ दिखाते हुए मजबूती बनाए रखी है. लेकिन, इसकी ग्रोथ रफ्तार ऐतिहासिक स्तरों से धीमी रही है, और क्विक कॉमर्स जैसी प्रतिस्पर्धा कंपनी के लिए चुनौती बनी हुई है.
UBS का पॉजिटिव रुख है. लेकिन Morgan Stanley ने Underweight की रेटिंग को बरकरार रखते हुए 3702 का टारगेट प्राइस है. वहीं, CITI की यहां SELL की राय आ रही है और 3500 का टारगेट प्राइस है. Macqurie ने Avenue Supermart पर Underperform की रेटिंग मेंटेन की है और टारगेट प्राइस 3700 का दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:16 PM IST