साल के आखिरी दिन WhatsApp के लिए बड़ी खबर! NPCI ने UPI पेमेंट पर लिया बड़ा फैसला, जानिए आपके लिए क्या बदलेगा?
NPCI ने WhatsApp के ऊपर से यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. इसका मतलब है कि WhatsApp अब देशभर में पूरे यूजर बेस तक UPI सर्विसेज को बढ़ा सकती है.
WhatsApp Pay: साल 2024 ने जाते-जाते Meta के स्वामित्व वाले पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को बड़ी खुशखबरी दे दी है. NPCI ने WhatsApp के ऊपर से यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. इसका मतलब है कि WhatsApp अब देशभर में पूरे यूजर बेस तक UPI सर्विसेज को बढ़ा सकती है. हालांकि, इसके लिए WhatsApp Pay को UPI नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा.
NPCI ने दी WhatsApp Pay को बड़ी राहत
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने WhatsApp Pay (थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर) के लिए UPI यूजर ऑनबोर्डिंग सीमा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. इस के बाद, WhatsApp Pay अब भारत में अपने पूरे यूजर बेस तक UPI सर्विस का विस्तार कर सकता है.
क्या था पहले नियम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले, NPCI ने WhatsApp Pay को चरणबद्ध तरीके से अपने UPI यूजर बेस का विस्तार करने की अनुमति दी थी. इस अधिसूचना के साथ, NPCI WhatsApp Pay पर यूजर ऑनबोर्डिंग पर सीमा प्रतिबंध हटा रहा है. WhatsApp Pay मौजूदा टीपीएपी पर लागू सभी मौजूदा यूपीआई दिशानिर्देशों और परिपत्रों का अनुपालन करना जारी रखेगा.
05:46 PM IST