WhatsApp चैट बैकअप के लिए Google को देने होंगे इतने पैसे, एक क्लिक में समझें पूरा फंडा!
एंड्रॉयड यूजर्स को अब वॉट्सऐप पर चैट बैकअप करने के लिए पहले Google को भुगतान करना होगा. आखिर क्या है ये पूरा मामला, यहां विस्तार से समझिएं.
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में जल्द ही एक बड़ा अपडेट आने वाला है. अब तक एंड्रॉयड यूजर कभी भी अपनी वॉट्सऐप चैट का बैकअप कर सकते थे और वो भी एकदम फ्री में. हालांकि, WABetaInfo की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड डिवाइस पर वॉट्सऐप चैट को बैकअप करने के लिए पहले पैमेंट करनी होगी. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अपडेट को आधिकारिक रूप से लागू करने के 30 दिन पहले वॉट्सऐप अपने यूजर्स को अलर्ट भेज देगा. जानकारी के अनुसार, ये अपडेट आने वाले 6 महीने में दुनियाभर में लाइव हो सकता है.
क्या है पूरा मामला?
अब तक एंड्रॉयड यूजर्स WhatsApp चैट बैकअप के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर रहे थे. गूगल अपने अकाउंट होल्डर को कुल 15 GB की फ्री गूगल ड्राइव स्टोरेज देता है. अगर कोई यूजर 15 GB से ज्यादा डेटा स्टोर करना चाहता है तो उसे एक्सट्रा स्टोरेज प्लान खरीदना पड़ता है. हालांकि, इसका वॉट्सऐप चैट बैकअप पर कोई असर नहीं पड़ता था. यानी 15 GB की फ्री गूगल स्टोरेज खत्म होने पर भी यूजर वॉट्सऐप चैट का बैकअप कर सकते थे.
बता दें, पहले जीमेल, गूगल फोटोज या ड्राइव जैसी सभी फाइल को 15 GB की फ्री स्टोरेज में रखा जाता था और इसमें वॉट्सऐप शामिल नहीं था. हालांकि, अब वॉट्सऐप को भी 15 GB की स्टोरेज में शामिल किया जाएगा. यानी अब एंड्रॉयड यूजर फ्री में कोई वॉट्सऐप डेटा स्टोर नहीं कर पाएंगे.
Google के सबसे सस्ता स्टोरेज प्लान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गूगल की ओर से One Google का सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको 100GB स्टोरेज का सबसे सस्ता प्लान देखने को मिलेगा. इस प्लान में पेमेंट के 2 ऑप्शन है. पहला- हर महीने बिल का भुगतान करना होगा और दूसरा- पूरे साल भर का पैसा एक ही बार में पे करना होगा.
Monthly Plan: इस प्लान में पहले 3 महीने के लिए यूजर ₹35/पर मंथ का भुगतान करेगा और उसके बाद आने वाले हर महीने में 130 रुपये का रिचार्ज करना होगा.
Yearly Plan: सालाना भुगतान में यूजर को पहले तीन महीने में सिर्फ 100 रुपये देने होंगे. इसके बाद आने वाले हर साल में 1,300 रुपये का भुगतान करना होगा. बता दें, सालाना प्लान, मंथली पेमेंट वाले प्लान से 260 रुपये यानी करीबन 16% सस्ता है.
जल्द आएंगे ये धमाकेदार फीचर्स!
- Verified Channel Badge
अगर वॉट्सऐप पर आपका कोई ब्रॉडकास्ट चैनल है तो ये आपके लिए बेहद कमाल का साबित हो सकता है. दरअसल, आने वाले कुछ समय में वॉट्सऐप पर ब्रॉडकास्ट चैनल होल्डर वेरिफाइड बैज ले सकते हैं. इस अपडेट में बिजनेस ओनर्स के ब्रॉडकास्ट चैनल को दिया गया ग्रीन वेरिफाइड टिक, ब्लू में बदल जाएगा. बता दें, मेटा के सारे ऐप्स पर ब्लू कलर का ही वेरिफिकेशन बैज मिलता है.
- Hide Chat On WhatsApp
किसी यूजर को ब्लॉक करने पर, वो शख्स वॉट्सऐप पर आपको कॉल या मैसेज नहीं कर सकता. हालांकि, ब्लॉक्ड कॉनटेक्ट अगर आपके साथ किसी ग्रुप में हैं तो बातचीत की जा सकती है. अब वॉट्सऐप के नए अपडेट में ऐसा फीचर आने वाला है, जिसमें ब्लॉक्ड कॉनटेक्ट आपके मैसेज नहीं देख पाएगा और आपकी तरफ से भी उसके सारे मैसेज हाइड हो जाएंगे.
04:23 PM IST