अब WhatsApp से Aadhaar और PAN Card डाउनलोड करना होगा आसान, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
WhatsApp Features: Digilocker की मदद से आप पैन और आधार आसानी से WhatsApp पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए WhatsApp पर एक चैटबॉट लॉन्च किया गया है.
अब WhatsApp से Aadhaar और PAN Card डाउनलोड करना होगा आसान, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
अब WhatsApp से Aadhaar और PAN Card डाउनलोड करना होगा आसान, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
WhatsApp Features: अब WhatsApp पर बातचीत के अलावा कई और काम कर सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि अब वॉट्सऐप पर खरीदारी के अलावा पेमेंट से लेकर Aadhaar card और PAN Card डाउनलोड कर सकते हैं. तो चलिए आपको वॉट्सऐप से आसान तरीके से पैन कार्ड और आधार कार्ड डाउनलोड करना बताते हैं.जिसके जरिए आप घर बैठे अपना आधार और पैन कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
WhatsApp पर चैटबॉट लॉन्च
भारत सरकार का ई-गवर्नेंस पोर्टल MyGov हेल्पडेस्क की मदद से आप कई तरह की मदद ले सकते हैं. जिसमें Digilocker से लेकर, कोई भी सरकारी मदद के साथ-साथ पैन और आधार भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. लोगों को विभिन्न सेवाओं के लिए WhatsApp पर एक चैटबॉट लॉन्च किया गया है. इनमें आधार और पैन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा है. आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से आप आसानी से आधार और पैन डाउनलोड कर सकते हैं.
Digilocker में आधार सेव रखना जरूरी
इसके लिए आपको सरकार द्वारा डिजिटल वॉलेट डिजिलॉकर पर अपना आधार और पैन डिटेल्स सेव रखना जरुरी है. ऐसा करने के लिए, अपने एंड्रॉइड या iOS डिवाइस पर डिजिलॉकर डाउनलोड करें, और लॉग इन करने के लिए अपना नंबर का उपयोग करें. अब आधार और पैन सर्विस को सर्च करें और आसान पहुंच के लिए उन्हें डिजिलॉकर से लिंक करें.
ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड
- अपने फोन पर WhatsApp खोलें.
- 9013151515 मोबाइल नंबर को किसी नाम से सेव करें.
- अब इस नंबर से "हैलो" या "नमस्ते" भेजकर चैट शुरू करें.
- चैटबॉट आपको "डिजिलॉकर सर्विसेज" या "को-विन सर्विसेज" में से चुनने के लिए कहेगा.
- डिजिलॉकर चुनें और फिर इस सवाल के जवाब में "हां" भेजें कि क्या आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है.
- किसी भी ऑप्शन को चुनने पर आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा.
- इसके बाद, सभी लिंक की गई सर्विस स्क्रीन पर दिखाई देंगी.
- इन सभी डाक्यूमेंट्स को लाइन्स के साथ सेट किया जाता है.
- आधार और पैन के विकल्प से रजिस्ट्रेशन नंबर फाइल करें.
- चैटबॉट आपको आपके आधार और पैन कार्ड के पीडीएफ भेजेगा.
इसकी मदद से आप Driving license, vehicle registration certificate, Covid vaccination certificate अन्य डाक्यूमेंट्स भी डाउनलोड कर सकते हैं.
03:37 PM IST