2 महीने में रॉकेट बनेंगे ये 2 Stocks, शॉर्ट टर्म में झमाझम मिलेगा रिटर्न
Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में डोमेस्टिक ऐनालिस्ट ने अगले 2 महीने के लिहाज से LT Finance और Cartrade Tech को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. पिछले हफ्ते सेंसेक्स ने 83000 का आंकड़ा पहली बार छुआ है. बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद है. हालांकि, क्वॉलिटी और वैल्युएशन पर जरूर फोकस करना चाहिए. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 2 महीने के लिहाज से शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए LT Finance और Cartrade Tech के शेयर को चुना है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
LT Finance Share Price Target
LT Finance का शेयर 178 रुपए के स्तर पर है. 170 रुपए की गिरावट तक इसे खरीदें. उसके नीचे आने पर 163 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 192 रुपए का पहला और 207 रुपए का दूसरा टारगेट है. यह एक NBFC है और इंटरेस्ट रेट कट की उम्मीदों के बीच इस सेगमेंट में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. विकली चार्ट पर स्टॉक में ब्रेकआउट मिला है. यह अपट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. इस हफ्ते शेयर में 8 फीसदी, दो हफ्ते में 5 फीसदी और एक महीने में करीब 10 फीसदी का उछाल आया है.
Cartrade Tech Share Price Target
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद Cartrade Tech है. इस हफ्ते यह शेयर 991 रुपए के स्तर पर है. 971-922 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 894 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1065 रुपए का पहला टारगेट दिया गया है. दूसरा टारगेट 1145 रुपए का है. 980 रुपए के स्विंग हाई को स्टॉक ने तोड़ दिया है और टेक्निकल चार्ट पर अपट्रेंड देखा जा रहा है. वॉल्यूम और RSI चार्ट पर तेजी की तरफ इशारा कर रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:05 AM IST