₹220 पर जाएगा यह NBFC Stock, रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह
NBFC Stocks to BUY: पहली तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म ने एनबीएफसी LT Finance के शेयर में खरीद की सलाह दी है. इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार आ रहा है. इस बुल रन में भी यह शेयर नहीं चल पाया है. जानिए टारगेट.
NBFC Stocks to BUY: पहली तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने LT Finance Holdings में खरीद की सलाह दी है और टारगेट बढ़ाया है. ब्रोकरेज ने कहा कि Q1 में इस एनबीएफसी का प्रदर्शन बाजार के उम्मीद से बेहतर रहा. रीटेल लोन का ग्रोथ हेल्दी है जो हाई मार्जिन वाला होता है. यह शेयर 175 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. बाजार के बुल रन के बावजूद इस स्टॉक ने इस साल में अब तक केवल 7 फीसदी का रिटर्न दिया है.
LT Finance Share Price Target
ओवरऑल असेट क्वॉलिटी में कोई बड़ा बदलाव नहीं है और यह स्टेबल है. नए मैनेजमेंट के लीडरशिप में सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं और उसका फायदा भी मिल रहा है. तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए 220 रुपए का टारगेट दिया गया है. अभी यह शेयर 185 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट करीब 18-20% ज्यादा है.
LT Finance Q1 Result Updates
Q1 रिजल्ट के पॉजिटिव साइड की बात करें तो रीटेल लोन का ग्रोथ हेल्दी है और लोन बुक में इसका शेयर भी बढ़ रहा है. इसके कारण नेट इंटरेस्ट मार्जिन मजबूत हो रहा है. असेट क्वॉलिटी स्टेबल है. क्रेडिट कॉस्ट में गिरावट आई है. इस तिमाही के लिए रिटर्न ऑन असेट्स 2.68% रहा. FY26 तक इसे 2.8%-3.0% की रेंज में लेकर जाना और स्टेबल करना है.
LT Finance Share Price History
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
LT Finance का शेयर 175 रुपए पर है. 52 वीक हाई 194 रुपए का है और लो 115 रुपए का है. इस हफ्ते शेयर में साढ़े तीन फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है. तीन महीने का रिटर्न करीब 10 फीसदी, इस साल अब तक 7 फीसदी और एक साल में 30 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:38 PM IST