80% के तूफानी रिटर्न के लिए खरीदें यह NBFC Stock, अनिल सिंघवी ने आपके पोर्टफोलियो के लिए चुना
NBFC Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने न्यू ईयर पिक के तौर पर IIFL Finance को चुना है. वर्तमान स्तर से यह शेयर डबल होने की क्षमता रखता है.
Best NBFC Stocks to BUY.
Best NBFC Stocks to BUY.
NBFC Stocks to BUY: संवत 2081 के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार पर भयंकर दबाव दिख रहा है. निफ्टी 250 अंकों से अधिक गिरावट के साथ 24000 के ठीक ऊपर कारोबार कर रहा है. बाजार में फंडामेंटल और टेक्निकल दोनों आधार पर कमजोरी दिख रही है. यह गिरावट लॉन्ग टर्म नन्वेस्टर्स के लिए शानदार मौका है. इसमें क्वॉलिटी स्टॉक्स को निचले भाव पर खरीद सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने नए संवत के अवसर पर NEW YEAR PICK के रूप में IIFL Finance को चुना है. यह शेयर 445 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
IIFL Finance Share Price Target
IIFL Finance एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जिसका शेयर 445 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक में हर 10% की गिरावट पर SIP करने की सलाह है. अगले 1-3 सालों के लिए 575 रुपए का पहला, 700 रुपए का दूसरा और 800 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से ये टारगेट 80% तक ज्यादा हैं. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 653 रुपए और लो 305 रुपए का है. इस स्टॉक के लिए बेस्ट एंट्री प्वाइंट 400 रुपए की रेंज में है.
#Samvat2081 | Anil Singhvi की दमदार New Year Pick🚨
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 4, 2024
📉 आकर्षक वैल्यूएशन वाली कंपनी में निवेश का मौका?
हर 10% की गिरावट पर खरीदारी का मौका?
1-3 साल के लिए पोर्टफोलियो में जरुर रखें 🤑#StockMarket #TradingTips #InvestmentOpportunities @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/uBxGjNbPH0
IIFL Finance का बिजनेस आउटलुक दमदार
हाल ही में रिजर्व बैंक ने गोल्ड लोन पर लगे बैन को वापस लिया है जो इसके लिए बड़ी राहत की खबर है. 6 महीने पहले जब RBI ने एक्शन लिया था तब यह शेयर 300 रुपए तक फिसल गया था. ऐसे में हर गिरावट स्टॉक में मौका दे रहा है. FY26 तक कंपनी का मुनाफा 2500 करोड़ रुपए पर पहुंचने की उम्मीद है. इसके अलावा ग्रॉस NPA 2% के नीचे आ जाने का अनुमान है.
IIFL Finance की रेटिंग अपग्रेड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु ने कहा कि गोल्ड लोन बिजनेस का आउटलुक दमदार है. रिजर्व बैंक के बैन हटने के बाद गोल्ड लोन बिजनेस में रिकवरी आएगी. अगले 6 महीने में इसका गोल्ड लोन बुक पिछले स्तर पर पहुंच जाने की उम्मीद है. कंपनी के प्रमोटर्स अच्छे हैं और अनुभवी हैं. इस बिजनेस की अच्छी अंडरस्टैंडिंग रखते हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने IIFL Finance के लिए रेटिंग को HOLD से अपग्रेड कर BUY कर दिया है और टारगेट प्राइस 470 रुपए से बढ़ाकर 595 रुपए कर दिया गया है.
10:55 AM IST