रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार है ये इंफ्रा स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा - मिलेगा करीब 30% रिटर्न, जानें टारगेट
CLSA की ओर से जारी ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक L&T का ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से बेहतर रहेगा. इसे बड़े भारतीय आर्डर का सहारा मिलेगा. बुलेट ट्रेन और डिफेंस आर्डर से भी ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से बेहतर रहेगा.
Stocks to Buy: शेयर बाजार इन दिनों मुनाफावसूली के दौर से गुजर रहा है. बाजार के करेक्शन में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इन शेयरों में इंफ्रा सेक्टर का लॉर्सन एंड टर्बो का शेयर शामिल है. शेयर दमदार फंडामेंटल के दम पर तेजी दिखा रहा, जोकि आगे भी जारी रहने का अनुमान है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कहा कि शेयर मौजूदा लेवल से 30 फीसदी का लेवल टच कर सकता है. क्योंकि ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से बेहतर रहेगा.
दमदार ऑर्डर इनफ्लो से मिलेगा सपोर्ट
CLSA की ओर से जारी ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक L&T का ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से बेहतर रहेगा. इसे बड़े भारतीय आर्डर का सहारा मिलेगा. बुलेट ट्रेन और डिफेंस आर्डर से भी ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से बेहतर रहेगा. कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने इस हफ्ते बड़े डिफेंस ऑर्डर देने को मंजूरी दी है. बता दें कि मीडियम टर्म में 6.3 लाख करोड़ रुपए का मजबूत आर्डर पाइपलाइन है.
अगली तिमाही से सुधरेगा मार्जिन
रिपोर्ट के मुताबिक L&T के आउटलुक में भी सुधार हो रहा है. कंपनी के मार्जिन में FY24 की चौथी तिमाही से सुधार होगा. बैकलॉग में कम लीगसी ऑर्डर से भी मार्जिन में सुधार होगा. हालांकि, अरामको की एडवाइजरी के बाद मिडिल ईस्ट ऑर्डरों से बाजार चिंतित है. बता दें कि L&T का कुल ऑर्डर बुक 4.69 लाख करोड़ रुपए का है.
शेयर पर करीब 30% अपसाइड टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
दिसंबर तिमाही में कंपनी ने बताया था कि ऑर्डरबुक में सालाना आधार पर 22 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. सबसे ज्यादा ऑर्डर एनर्जी सेगमेंट 47 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. शेयर पर ब्रोकरेज फर्म CLSA ने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए 4360 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. तीसरी तिमाही में इंफ्रा, एनर्जी और हाई-टेक सेगमेंट ने शानदार परफॉर्म किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:05 PM IST