Construction Stock: दमदार नतीजों के दम पर भरेगा उड़ान, ब्रोकरेज ने दिया ₹4396 तक का टारगेट
Construction Stock to Buy: नतीजों के बाद दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में नतीजों के दम पर हैवीवेट कंस्ट्रक्शन स्टॉक L&T ने अच्छी तेजी दिखाई है.
Construction Stock to Buy
Construction Stock to Buy
Construction Stock to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार (25 जुलाई) को तेज गिरावट से कारोबार शुरू हुआ. हालांकि बाद में अच्छी रिकवरी भी देखने को मिली. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में नतीजों के दम पर हैवीवेट कंस्ट्रक्शन स्टॉक L&T ने अच्छी तेजी दिखाई है. L&T का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया. नतीजों के बाद दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं.
L&T: ₹4396 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने एलएंडटी पर 4396 के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही इसे टॉप पिक बनाया है. ब्रोकरेज का कहना है कि L&T का पहली तिमाही (1QFY25) के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. साथ ही कंपनी ने FY25 की दमदार शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को भारत और मिडिल ईस्ट में कैपैक्स ग्रोथ का फायदा मिलेगा.
CLSA ने एलएंडटी पर 'आउटपरफॉर्म' की सलाह दी है. टारगेट 4151 रखा है. जेफरीज (Jefferies) ने एलएंडटी पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3970 से बढ़ाकर 4165 किया है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने स्टॉक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 3857 रखा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बर्नस्टील (Bernstein) ने एलएंडटी पर 3800 के टारगेट के साथ 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. नोमुरा (Nomura) ने 4000 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
L&T: कैसे रहे Q1 नतीजे
देश की दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टूब्रो का रेवेन्यू 15 फीसदी उछाल के साथ 55120 करोड़ रुपये हो गया. नेट प्रॉफिट 12 फीसदी उछाल के साथ 2786 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ऑर्डर बुक 19 फीसदी बढ़कर 4,90,881 करोड़ रुपये हो गया.
पहली तिमाही में लार्सन एंड टूब्रो का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 55120 करोड़ रुपये रहा. इसमें इंटरनेशनल रेवेन्यू 26,248 करोड़ रुपये रहा जो कुल रेवेन्यू का 48 फीसदी है. Q1 में कंपनी को कुल 70,936 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. लार्सन एंड टूब्रो का पहली तिमाही में EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15 फीसदी की सालाना उछाल के साथ 5615 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
L&T Share Price History
L&T के स्टॉक में गुरुवार को हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. दोपहर 2.42 तक के कारोबारी सेशन में स्टॉक ने 3628.80 का हाई और 3536.15 का लो बनाया. बीते एकसाल में इस स्टॉक में निवेशकों को 42 फीसदी रिटर्न मिला है. 2024 में अबतक शेयर करीब 3 फीसदी उछला है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 3,948.60 और लो 2,586.75 है. कंपनी का मार्केट कैप 4.98 लाख करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:01 PM IST