चढ़ते बाजार में और भागा ये इंफ्रा स्टॉक, लगातार मिल रहे ऑर्डर से जोश, भाव जाएगा 4260 रुपए तक
स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बुलिश रेटिंग दी है. L&T को मिडिल-ईस्ट से 14 मार्च को बड़ा ऑर्डर मिला है. गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को ऑर्डर मिला है.
शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार में जोरदार हलचल में चुनिंदा शेयरों में जबरदस्त जोश है. इसमें इंफ्रा सेक्टर की कंपनी लॉर्सन एंड टुर्बो (L&T) का शेयर शामिल है. शेयर BSE पर करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ 3609 रुपए के पार ट्रेड कर रहा. कंपनी को लगातार मिल रहे ऑर्डर से शेयर में जोश है.
स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बुलिश रेटिंग दी है. L&T को मिडिल-ईस्ट से 14 मार्च को बड़ा ऑर्डर मिला है. गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की रेंज 5000-10,000 करोड़ रुपए की है.
स्टॉक पर 4260 रुपए का अपसाइड टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने L&T पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 4260 रुपए का अपसाइड टारगेट दिए हैं. कंपनी के सबसे बड़े ग्राहक Aramco ने कैपेक्स बढ़ाने की बात कही है. इसके तहत सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी 2024 में कैपेक्स को 7 फीसदी तक बढ़ाने वाली है. क्योंकि Aramco ने उम्मीद जताई है कि मौजूदा साल में ऑयल डिमांड बढ़ सकता है. इससे L&T में मुनाफे में आगे सुधार देखने को मिल सकती है.
चौथी तिमाही में जबरदस्त ग्रोथ आउटलुक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारत और मिडिल ईस्ट कैपेक्स में L&T काफी अहम है. इसके लिए कंपनी के पास एक सुधरता आउटलुक है. चौथी तिमाही में कैपेक्स में सालाना आधार पर 29 फीसदी की ग्रोथ रही. पाइपलाइन में 75 अरब अमेरिकी डॉलर है. ब्रोकरेज ने अनुमान जताया है कि चौथी तिमाही से मार्जिन में बैकलॉग में छोटे ऑर्डर से सुधार देखने को मिल सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:07 PM IST