Stock Market Highlights: 468 अंकों की तेजी के साथ 61806 पर बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty 18420 पर, M&M में 3% का उछाल
Stock Market Highlights: आज सेंसेक्स 468 अंकों की तेजी के साथ 61806 पर और निफ्टी 151 अंकों की तेजी के साथ 18420 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 43413 के स्तर पर बंद हुआ. ऑटो, FMCG और मेटल स्टॉक्स में शानदार तेजी रही.
live Updates
Stock Market Highlights: ऑटो, FMCG और मेटल्स की मदद से हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी रही. आज सेंसेक्स 468 अंकों की तेजी के साथ 61806 पर और निफ्टी 151 अंकों की तेजी के साथ 18420 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 43413 के स्तर पर बंद हुआ. आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और HDFC के शेयरों में तेजी रही. TCS, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. रुपए में आज 16 पैसे की मजबूती दर्ज की गई. यह डॉलर के मुकाबले 16 पैसा उछल कर 82.70 के स्तर पर बंद हुआ.
दो दिनों की गिरावट पर लगा विराम
#Sensex 468 अंक चढ़कर 61,806 पर बंद#Nifty 151 अंक चढ़कर 18,420 पर बंद#NiftyBank 194 अंक चढ़कर 43,413 पर बंद pic.twitter.com/jbhPZ1yp7U
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
OYO, Swiggy, Ixigo समेत कई बड़े ब्रांड IPO बाजार में उतरेंगे
नए साल में गुलजार होगा #IPO बाजार 🔰
OYO, Swiggy, Ixigo समेत कई बड़े ब्रांड IPO बाजार में उतरेंगे
2023 में आने वाले कौन से हैं जाने-माने IPO, जानिए पूरी डिटेल्स @ArmanNahar से...#IPOAlert #StockMarke #IPOToInvest
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/cPkc6ZKL7c pic.twitter.com/ZL6GD9rKNq
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
आज से 23 दिसंबर तक कर सकेंगे गोल्ड बॉन्ड में निवेश, 20% का मिलेगा इंटरेस्ट
#SovereignGoldBond: आज से 23 दिसंबर तक कर सकेंगे गोल्ड बॉन्ड में निवेश
➡️8 साल में मिलेगा 20% का ब्याज...
➡️#GoldBond में निवेश क्यों फायदेमंद?
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/KkW7c5wtO7
पढ़िए यहां 👇 pic.twitter.com/Ddt9foZlgX
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
राजेश पालविया से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Pricol
Positional Term- Ramkrishna Forgings
Long Term- Sterlite Tech@rajeshpalviya #StocksToBuy @AnilSinghvi_
📺👉https://t.co/KkW7c5ekzZ pic.twitter.com/TGB77jMnDn
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
गोल्ड बॉन्ड में क्या है खास? निवेश करें या छोड़ दें
🎬🪙गोल्ड बॉन्ड में क्या है खास?
इस सीरीज में गोल्ड बॉन्ड खरीदें या रुकें?
आज और बढ़ेगा #Gold का भाव?⬆️
🛢️#CrudeOil में तेजी बढ़ेगी?
₹30,000 तक जाएगा जीरा?
📺देखिए #CommodityLIVE मृत्युंजय कुमार झा के साथ@MrituenjayZee #Commodity #Silver #goldbond https://t.co/qjZHqoqycc
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
NEW YEAR PICKS 2023: संजीव भसीन ने इन 3 स्टॉक्स पर लगाया दांव
NEW YEAR PICKS 2023: IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने अगले साल के लिए Canfin Homes, Samvardhana Motherson International Ltd में खरीद की सलाह दी है. कैनफिन होम्स के लिए टारगेट प्राइस 779 रुपए रखा गया है. संवर्धन के लिए टारगेट प्राइस 120 रुपए का है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸@iiflsecurities के संजीव भसीन के पसंदीदा शेयर Canfin Homes, Samvardhana Motherson International Ltd क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear @sanjiv_bhasin @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/q3kCwQOhYc
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
विकास सेठी ने किन 3 स्टॉक्स को किया पसंद
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स को सलेक्ट किया है. शॉर्ट टर्म में J. kumar Infra, मीडियम टर्म में Insecticides India और लॉन्ग टर्म में Carysil Ltd में निवेश की सलाह दी गई है. जानिए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस क्या है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- J. kumar Infra
Positional Term- Insecticides India
Long Term- Carysil Ltd@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy
📺👉https://t.co/KkW7c5ekzZ pic.twitter.com/tEEh7MBUyz
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
Delhivery में 75 परसेंट का भारी उछाल
NEW YEAR PICKS 2023: मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का पसंदीदा शेयर Delhivery Ltd है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह शेयर 360 रुपए के स्तर पर है. अगले 12 महीने का टारगेट 625 रुपए का होगा. एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स में कंपनी का ग्रोथ बहुत तेज है. ई-कॉमर्स एक्सप्रेस पार्सल में कंपनी का मार्केट शेयर 25 फीसदी है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
जानिए एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का पसंदीदा शेयर Delhivery Ltd...क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear @ambareeshbaliga @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺👉https://t.co/KkW7c5ekzZ pic.twitter.com/dneTFSDrPv
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
Larsen & Toubro के लिए अच्छी खबर
Larsen & Toubro के लिए अच्छी खबर है. कंपनी L&T IDPL में अपनी पूरी 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. कंपनी Epic Concesiones को अपने हिस्सेदारी बेचेगी. यह डील 2700 करोड़ की है जिसमें कंपनी को 51 फीसदी मिलेगा. अच्छी खबर ये है कि कंपनी नॉन-कोर बिजनेस का विनिवेश कर रही है.
क्या है Larsen & Toubro के लिए अच्छी खबर?
विनिवेश पर क्यों L&T का बड़ा फोकस?
क्यों Larsen & Toubro पर ब्रोकरेजेज पॉजिटिव?
जानिए पूरी डिटेल्स नूपुर से...@Nupurkunia #StocksInNews #STocksToWatch
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/cPkc6ZKL7c pic.twitter.com/k7gCDOy07B
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
KFin टेक्नोलॉजी को लेकर जानिए अनिल सिंघवी की राय
आज खुलेगा KFin टेक्नोलॉजीज का IPO, प्राइस बैंड ₹347-366/शेयर
KFin टेक्नोलॉजीज में क्या है खास?
शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिहाज से क्या करें?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?#kfintechnologies IPO पर @AnilSinghvi_ की राय
📺👉https://t.co/KkW7c5ekzZ pic.twitter.com/69jYN9Vsad
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
Sun Pharma को वार्निंग लेटर
Sun Pharma को अमेरिकी FDA से हलोल यूनिट के लिए वार्निंग लेटर जारी किया गया है. इसके अलावा IT सेक्टर्स में आज बड़ा एक्शन दिखेगा. Accenture का पहली तिमाही का रिजल्ट अनुमान से बेहतर, लेकिन दूसरी तिमाही को लेकर गाइडेंस कमजोर है. Tata Motors को 921 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर मिला है.
IPO अपडेट्स
IPO अपडेट्स की बात करें तो सुला विनयार्ड्स के आईपीओ का आज अलॉटमेंट होगा. इस आईपीओ को 2.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके अलावा KFin Technologies IPO आज से खुल रहा है. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक मौका है. इसकी लिस्टिंग 29 दिसंबर को होगी. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 347-366 रुपए रखा गया है. यह आईपीओ 1500 करोड़ का है.
Bajaj Consumer का बायबैक
आज से Bajaj Consumer का बायबैक शुरू हो रहा है. बायबैक प्राइस 240 रुपए का रखा गया है. वर्तमान में यह शेयर 168 रुपए के स्तर पर है. Hatsun Agro का आज से राइट इश्यू खुलेगा. इश्यू प्राइस 419 रुपए रखा गया है. DFM Foods का डीलिस्टिंग ऑफर आज से बंद हो जाएगा. प्राइस 263.8 रुपए रखा गया है.
KFin Technologies IPO में आज से निवेश का मौका
आज से केफिन टेक आईपीओ खुल रहा है. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक मौका है. इसकी लिस्टिंग 29 दिसंबर को होगी. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 347-366 रुपए रखा गया है. यह आईपीओ 1500 करोड़ का है. कंपनी एंकर निवेशकों से पहले ही 675 करोड़ का फंड इकट्ठा कर चुकी है. 40 शेयरों का एक लॉट रखा गया है. रीटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट खरीदना होगा. इसकी वैल्यु 14640 रुपए होगी. वे अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं. इसकी वैल्यु 190320 रुपए होगी. HNI यानी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल को कम से कम 14 लॉट खरीदना होगा, जिसकी वैल्यु 204960 रुपए होगी. वे अधिकतम 69 लॉट खरीद सकते हैं, जिसकी वैल्यु 1010160 रुपए होगी.
आज कौनसा खुलेगा IPO? और खबरों के दम पर कहां दिखेगा एक्शन
📍आज Inox Green Energy, Bajaj Consumer Care समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
आज कौनसा खुलेगा IPO?
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
किन खबरों के दमपर बाजार में दिखेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...
@deepdbhandari @KushalGupta44📺👉👉https://t.co/KkW7c5ekzZ pic.twitter.com/AGK25w3OdR
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022