Stock Market Highlights: सेंसेक्स 144 अंक उछल कर 62677 पर, निफ्टी 18660 और Bank Nifty पहली बार 44000 के पार बंद
Stock Market Highlights: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की घोषणा से पहले आज बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 18660 के स्तर पर बंद हुआ. Bank Nifty पहली बार 44 हजार के पार पहुंचा और क्लोजिंग भी दिया.
live Updates
Stock Market Highlights: लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 144 अंकों की तेजी के साथ 62677 के स्तर पर, निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 18660 पर बंद हुआ. Bank Nifty पहली बार 44 हजार के पार आज पहुंचा और क्लोजिंग भी दिया. आज बैंक निफ्टी 102 अंकों की तेजी के साथ 44049 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 44151 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. इंडेक्स की बात करें तो मेटल्स, IT, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में शानदार तेजी रही.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स कौन-कौन हैं?
सेंसेक्स के टॉप-30 में 21 शेयर तेजी के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, NTPC, स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. रुपए में आज 34 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 82.46 के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.81 के स्तर पर बंद हुआ था.
संजीव भसीन ने HPCL में क्यों दी निवेश की सलाह?
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज HPCL में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin
🔗#ZeeBusiness👉https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/J79hEL3nrD
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
फेड के फैसले से पहले संभले निवेशक
#MarketUpdate | आज कारोबार के अंत में #Sensex 145 अंकों की बढ़त के साथ 62,677 पर बंद हुआ #Nifty 52 अंकों की मजबूती के साथ 18,660 के लेवल पर बंद हुआ. #MarketClosing pic.twitter.com/FpEfoMMlbj
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
विकास सेठी ने कैश मार्केट में इन 2 स्टॉक्स पर दांव लगाया
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Zen Technologies और Olectra Greentech को चुना. Zen Technologies का शेयर इससमय 200 रुपए के स्तर पर है, जबकि ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक का शेयर 540 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस क्या है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Zen Technologies और Olectra Greentech को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/061rY1TAs2
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
क्या बार-बार चेक करने से गिरता है Credit Score?
क्या बार-बार चेक करने से गिरता है Credit Score? समझें Soft और Hard Enquiry का फंडा#CreditScore #CibilScore #zeebizvideo @kushwaha_tulika pic.twitter.com/c2BrZTKwaS
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
मिडकैप के इन 3 स्टॉक्स पर 3-12 महीने का लगाएं दांव
जी बिजनेस के एक्सपर्ट आशीष केलकर ने मिडकैप में तीन स्टॉक्स को चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए GE Shipping को चुना गया है. मीडियम टर्म में Allcargo Logistics को चुना गया है, जबकि लॉन्ग टर्म के लिए Hikal को चुना गया है. इन स्टॉक्स में 3-12 महीने के लिए निवेश करना है. जानिए तीनों के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए https://t.co/iLX2qwe0Lz के आशीष केलकर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- GE Shipping
Positional Term- Allcargo Logistics
Long Term- Hikal@AnilSinghvi_ @AshishKelkar12 #StocksToBuy
📺👉https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/9Y0fggakNA
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
अमेरिका के बाद इंग्लैंड में महंगाई दर घटी
🇬🇧UK : नवंबर में महंगाई दर 11.1% से घटकर 10.7% (MoM)#inflation #UnitedKingdom
📺👉https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/TLCwFKPBYG
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
मिडकैप के इन 3 स्टॉक्स में 3-12 महीने के लिए करें निवेश, जानिए TGT
संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म के लिए Minda Corp, मीडियम टर्म के लिए NOCIL और लॉन्ग टर्म के लिए Allcargo Logistics को चुना है. मिडकैप के इन स्टॉक्स में 3-12 महीने के लिए निवेश करना है. जानिए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Minda Corp
Positional Term- NOCIL
Long Term- Allcargo Logistics@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StocksToBuy
LIVE👉https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/5kDJAGkMhn
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
क्या नए साल में 60 हजारी होगा Gold? एक्सपर्ट्स से जानिए क्या करना है
सोना इस समय 9 महीने के उच्चतम स्तर पर है. अमेरिका में महंगाई दर घटकर 11 महीने के निचले स्तरों पर आ गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में सोने की चमक बढ़ेगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए साल में सोना 60 हजार हो सकता है. वर्तमान में यह 54 हजार के स्तर पर है. जानिए 2023 में कैसा रहेगा गोल्ड आउटलुक.
🪙9 महीने में सबसे महंगा सोना!
नए साल में ₹60,000 बिकेगा #gold ?
सोने पर चार एक्सपर्ट्स LIVE🔴
इस हफ्ते ₹70,000 की चांदी?
🇺🇸US की महंगाई, क्यों घटकर आई,?
80 के ऊपर टिकेगा ब्रेंट?🛢️
देखिए #CommodityLIVE मृत्युंजय कुमार झा के साथ@MrituenjayZee
https://t.co/pRIEvHxKNJ— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
संदीप जैन ने Ramkrishna Forgings के लिए क्या टारगेट दिया?
संदीप जैन ने Ramkrishna Forgings Ltd में निवेश की सलाह दी है. अगले 4-6 महीने के लिए इस स्टॉक में खरीदारी करनी है. वर्तमान में इसका भाव 247 रुपए के स्तर पर है. जानिए रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के लिए टारगेट प्राइस क्या दिया गया है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Ramkrishna Forgings Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉 https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/0N7ByeA2Z3
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
Sanjeev Bhasin ने टाटा पावर और Samvardhana Motherson का क्या TGT दिया?
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Tata Power और Samvardhana Motherson में दी निवेश की सलाह. टाटा पावर को 220 रुपए के स्तर पर खरीद की सलाह है. संवर्धन मदरसन को 72 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. जानिए इन दो स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस क्या है. संजीव भसीन ने कहा कि अब सरकारी बैंकों में मुनाफावसूली का वक्त आ गया है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Tata Power और Samvardhana Motherson में दी निवेश की सलाह?#SanjivBhasin ने क्यों दी सरकारी बैंक में मुनाफावसूली की राय ?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/wR5JFamAW5
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
2023 में जोरदार कमाई के लिए लगाएं इस स्टॉक पर दांव
अगले एक साल में जोरदार कमाई के लिए SMIFS के शरद अवस्थी ने Borosil Renewables मे खरीद की सलाह दी है. वर्तमान में यह शेयर 540 रुपए के स्तर पर है. जानिए इसका टारगेट प्राइस क्या दिया गया है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
जानिए एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸SMIFS के शरद अवस्थी का पसंदीदा शेयर Borosil Renewables...क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #NewYear2023 @sharad_avasthi #StockMarket #Investment pic.twitter.com/J4JF28lbqR
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
पहली बार 44 हजारी हुआ Bank Nifty
Bank Nifty ने नया रिकॉर्ड बनाया और यह 44 हजार के पार पहुंच गया है. वर्तमान में यह 44050 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी पहली बार 44 हजार के पार पहुंचा है.
HDFC, HDFC Bank, Yes Bank पर रखें नजर
इसके अलावा NSE, BSE से HDFC और HDFC Bank के मर्जर की इन-प्रिंसिपल मंजूरी मिल गई है. खबरों के दम पर यस बैंक पर नजर रखें. वेदांता लिमिटेड ने जापान की 30 कंपनियों के साथ करार किया है. यह करार सेमीकंडक्टर निर्माण को लेकर है. टाटा मोटर्स ने जनवरी में कमर्शियल व्हीकल की कीमत बढ़ने का फैसला किया है. स्टेट बैंक ने एफडी रेट्स बढ़ाया है. TVS मोटर ने यूरोप में 5 नए टू-व्हीलर को लॉन्च करने का ऐलान किया है. इसके अलावा Axis Bank, पटेल इंजीनियरिंग और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
IPO अपडेट्स
IPO अपडेट्स की बात करें तो दो दिनों में Sula Vineyards IPO में करीब 60 फीसदी का सब्सक्रिप्शन पूरा हो चुका है. NSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को आईपीओ के तहत 1,88,30,372 शेयरों की पेशकश पर 1,10,99,256 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. Abans Holdings IPO को दूसरे दिन 28 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,28,00,000 शेयरों की पेशकश पर 35,27,260 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. Landmark Cars IPO को पहले दिन 17 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. NSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आईपीओ के तहत 80,41,805 शेयरों की पेशकश पर 14,04,383 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
प्राइस बैंड में बदलाव
प्राइस बैंड की बात धनलक्ष्मी बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का प्राइस बैंड 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. पंजाब एंड सिंध बैंक का प्राइस बैंड 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.