Stock Market Highlights: सेंसेक्स 878 अंक फिसल कर 61799 पर और Nifty 18414 पर बंद, IT स्टॉक्स में भारी बिकवाली
Stock Market Highlights: दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा और शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 878 अंक फिसल कर 61799 पर और Nifty 18414 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 43500 के नीचे फिसल गया. IT स्टॉक्स में भारी बिकवाली रही.
live Updates
Stock Market Highlights: आखिरी घंटे में शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिखी. सेंसेक्स 878 अंक फिसल कर 61799 पर और Nifty 18414 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 550 अंकों की गिरावट रही और यह 43498 अंकों पर बंद हुआ. आज बैंकिंग, IT, मीडिया, PSU बैंक, मेटल्स में भारी गिरावट रही. सेंसेक्स के टॉप-30 में केवल NTPC और सन फार्मा के शेयरों में तेजी रही. टेक महिंद्रा, टाइटन, इन्फोसिस, HDFC और ITC के शेयरों में सबस ज्यादा गिरावट रही. रुपए में 30 पैसे की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 82.76 पर बंद हुआ.
नई SIP शुरू करने में क्यों है दिलचस्पी?
MF निवेशक SIP से निकाल रहे मुनाफा💸
नेट SIP इनफ्लो क्यों घटे?🔻
✨नई SIP शुरू करने में क्यों है दिलचस्पी?
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान नाहर से...@ArmanNahar @AnilSinghvi_ #MutualFunds #Investment #ZeeBusiness👉 https://t.co/kyoUH2CZ6f pic.twitter.com/hVIv6j8rU6
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
कच्चा तेल फिसला, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को कितना फायदा?
#OMCs में लौटी रौनक, क्यों एक्शन में OMCs?
🛢️#Crude फिसला, OMCs को कितना फायदा?
कब मुनाफे में लौटेंगी सरकारी OMCs?
क्यों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में एक्शन देखने को मिल रहा है? पूरी डिटेल्स जानिए वरूण दुबे से .....@VarunDubey85 #ZeeBusiness👉 https://t.co/kyoUH2V8kn pic.twitter.com/95p20IRULb
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
अगले 3-4 साल बैंकिंग सेक्टर के लिए कैसा रहेगा?
#PSU बैंकों में एकतरफा रैली के क्या कारण?
अब #PSBs के वैल्युएशंस कैसे?
अगले 3-4 साल बैंकिंग सेक्टर के लिए अच्छे रहने की उम्मीद ?
जानिए पूरी डिटेल्स नूपुर से
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/kyoUH2CZ6f@Nupurkunia pic.twitter.com/uXMKjTkuWC
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में कहां लगाया दांव
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में PCBL और Datamatics को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/vRXlsvli2j
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
62000 के नीचे फिसला सेंसेक्स
शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स करीब 850 अंक फिसला और यह 62 हजार के नीचे आ गया है. निफ्टी 250 अंकों की गिरावट के साथ 18409 तक फिसल गया. बैंक निफअटी 450 अंकों से अधिक की गिरावट है और यह 43600 के नीचे आ गया है.
#BreakingNews | #Nifty 18,450 के नीचे फिसला#Sensex 62,000 के नीचे फिसला#Nifty में करीब 220 अंकों की गिरावट#Sensex में करीब 750 अंकों की गिरावट#BankNifty में करीब 400 अंकों की गिरावट pic.twitter.com/HuE6jyR0kz
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
50 लाख का मिस्ड कॉल
₹50 लाख का #MissedCall !
🔸#Delhi के एक शख्स के साथ फ्रॉड
🔸पुलिस को सिम स्वैपिंग होने की आशंका
🔸इसमें ठग आपकी आइडेंटिटी चुरा लेता है
🔸आपका मोबाइल नंबर ही आपसे ले लिया जाता है
🔸नंबर से जुड़े एकाउंट से पैसे निकालने में इस्तेमाल #Fraud | #Scam pic.twitter.com/5VnkMXkJq1
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स, जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Craftsman Automation
Positional Term- Max Healthcare
Long Term- Syrma SGS@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy pic.twitter.com/SIT5qXEL9j
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
जय ठक्कर ने Rane (Madras) Ltd पर खेला बड़ा दांव
MSFL के जय ठक्कर ने मिडकैप में शॉर्ट टर्म के लिए Sterlite Technologies, मीडियम टर्म में Dhanlaxmi Bank और लॉन्ग टर्म में Rane (Madras) Ltd में खरीदारी की सलाह दी है. राने मद्रास में 675 से 800 रुपए का टारगेट है. जानिए अन्य दो स्टॉक को लेकर स्टॉपलॉस में टारगेट क्या रखा गया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MSFL के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Sterlite Technologies Ltd
Positional Term- Dhanlaxmi Bank Ltd
Long Term- Rane (Madras) Ltd@AnilSinghvi_ @JayThakkar22 #StocksToBuy pic.twitter.com/SY6RetrVpq
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
500 अंकों से अधिक फिसला सेंसेक्स
सेंसेक्स में 500 अंकी गिरावट देखी जा रही है. यह 62200 के नीचे आ गया है. निफ्टी में 130 अंकों की गिरावट है. यह 18550 के नीचे ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी 44 हजार के नीचे आ गया है. यह 43850 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. IT स्टॉक्स में भारी बिकवाली है. टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है.
IT शेयरों में चौतरफा गिरावट🔻#TCS #HCLtech #Infosys और #TechMahindra निफ्टी के टॉप लूजर्स#ITStocks
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/fg5wVLtc9R pic.twitter.com/MzY60AyBI4
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
Fertilisers में बंपर तेजी, मद्रास फर्टिलाइजर करीब 17% उछला
आज फर्टिलाइजर शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है. मद्रास फर्टिलाइजर में 17 फीसदी तक की तेजी है. फर्टिलाइजर एंड केमिकल में 8.5 फीसदी, राष्ट्रीय केमिकल्स फर्टिलाइजर में 3 फीसदी, फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ट्रैवेंकोर में 10 फीसदी और चंबल फर्टिलाइजर में करीब 2 फीसदी की तेजी है.
संदीन जैन ने आज Federal Mogul को लेकर क्या टारगेट दिया?
संदीप जैन ने आज Federal Mogul में खरीद की सलाह दी है. 6-9 महीने के लिए इस स्टॉक में निवेश करना है. 316 रुपए के स्तर पर यह शेयर है. 350 और 370 रुपए का टारगेट दिया गया है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Federal Mogul को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺👉https://t.co/fg5wVLb2VJ pic.twitter.com/8w3Cpnaf4m
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
संजीव भसीन ने IRCTC में क्यों दी निवेश की सलाह?
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज IRCTC, SRF और HPCL में निवेश की सलाह दी है. HPCL के लिए टारगेट 288 रुपए, IRCTC Fut के लिए टारगेट 749 रुपए और SRF Fut के लिए 2550 रुपए का टारगेट है. जानिए किन स्तरों पर खरीदारी करनी है और स्टॉपलॉस क्या मेंटेन करना है.
✨'Bhasin Ke Haseen Shares'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज IRCTC, SRF और HPCL में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities #StockMarket #StocksToBuy
🔗📺👉https://t.co/fg5wVLb2VJ pic.twitter.com/fc3YSME3m3
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
IRCTC का शेयर 5% टूटा
सरकार IRCTC में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है. प्रति शेयर 680 रुपए की दर से यह बिक्री होगी. सरकारी खजाने में इससे करीब 2700 करोड़ रुपए आएंगे. आज IRCTC के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. यह शेयर 700 रुपए के स्तर पर है. रेलवे के अन्य शेयरों पर भी दबाव है. रेल विकास निगम लिमिटेड में करीब 1 फीसदी, RITES में करीब 0.30 फीसदी और Ircon International में 2.76 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
Abans Holding से दूर रहने की अनिल सिंघवी की सलाह
Abans Holding का IPO : अब तक 46% भरा, आज आखिरी दिन
➡️ प्राइस बैंड : ₹256-270/शेयर
➡️ लॉट साइज: 55 शेयर
➡️ न्यूनतम निवेश: ₹14850
#AbansHoldingsIPO पर #anilsinghvi की राय ➡️https://t.co/7rQxL5iRYU pic.twitter.com/mvTgB1T1d7
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
अनिल सिंघवी से समझिए फेड प्रमुख के बयान से क्या होगा
📢कल US फेड पॉलिसी में क्या-क्या हुआ?
US फेड ने कितनी बढ़ाईं ब्याज दरें?
कैसी रही US #Fed चेयरमैन की कमेंट्री?
अमेरिका में कब काबू में आएगी महंगाई?🔴
और कितनी बार बढ़ेंगी ब्याज दरें?
US #FedPolicy का पूरा विश्लेषण @AnilSinghvi_ से
📺👉https://t.co/fg5wVLb2VJ pic.twitter.com/uo0TuqwTaD
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022