Stock Market Highlights: 461 अंक गिरकर 61337 पर सेंसेक्स और Nifty 18269 पर बंद, जानिए इस हफ्ते के टॉप लूजर्स और गेनर्स
Stock Market Highlights: आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट रही. 461 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 61337, 145 अंकों की गिरावट के साथ 18269 पर निफ्टी और 278 अंकों की गिरावट के साथ 43219 पर बैंक निफ्टी बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स 461 अंकों की गिरावट के साथ 61337 के स्तर पर और निफ्टी 146 अंकों की गिरावट के साथ 18269 के स्तर पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 2.39 फीसदी की गिरावट आई. आज की गिरावट में PSU Bank, रियल्टी, हेल्थकेयर और IT, ऑटो इंडेक्स का सबसे ज्यादा योगदान रहा. बैंक निफ्टी में 278 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 43219 के स्तर पर बंद हुआ.
इस हफ्ते को टॉप गेनर्स और लूजर्स कौन रहे?
इस हफ्ते निफ्टी लूजर्स की बात करें तो एशियन पेंट्स में 5.3 फीसदी, टाइटन में 5 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 3.4 फीसदी, इन्फोसिस में 3 फीसदी और ICICI बैंक में 3 फीसदी की गिरावट आई. गेनर्स की बात करें तो ONGC में 4.62 फीसदी, इंडिसइंड बैंक में 2.25 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.01 फीसदी, डिवी लैब्स में 1.61 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 1.22 फीसदी की तेजी रही.
सेंसेक्स में इस हफ्ते 2.39 फीसदी की गिरावट आई
#MarketClosing | #Sensex 461 अंक गिरकर 61,338 पर बंद#Nifty146 अंक गिरकर 18,269 पर बंद#NiftyBank 279 अंक गिरकर 43,219 पर बंद pic.twitter.com/GwgHZ6Xgm6
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
कैश मार्केट में Triveni Engineering पर लगाया विकास सेठी ने दांव
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Triveni Engineering और FnO से Reliance Industries को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/bIV8uM4fbu pic.twitter.com/WB68O1M4ls
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
FMCG शेयरों में तेज गिरावट
#FMCG शेयरों में तेज गिरावट#ITC निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल#Emami | #Marico | #FMCGStocks | #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/bIV8uLNc9u pic.twitter.com/s77tzrsF7n
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
सोमवार को खुलेगा 'KFin टेक्नोलॉजीज का IPO, जानिए कंपनी का आउटलुक
सोमवार को खुलेगा 'KFin टेक्नोलॉजीज का IPO
क्या है फ्यूचर प्लान?
कैसा है बिजनेस मॉडल?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
देखिए #KfinTechnologies के मैनेजमेंट से @AnilSinghvi_ की खास बातचीत
#KfinTechnologiesIPO @weKFintech pic.twitter.com/Rq7yp84YfX
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
सोने-चांदी में आया खरीदारी का मौका?
🛢️मांग के दम पर बढ़ेगा कच्चा तेल?
कच्चे तेल पर ब्रोकरेजेज बुलिश क्यों?
⏫तेजी की तैयारी, फिर $90 की बारी?
🪙 सोने-चांदी में आया खरीदारी का मौका?
देखिए #CommodityLIVE मृत्युंजय कुमार झा के साथ@MrituenjayZee | #Commodity | #Gold | #Silver | #CrudeOil https://t.co/2C6orXXvZQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
Stocks to buy: मिडकैप के इन 3 स्टॉक्स पर लगाया दांव
इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने मिडकैप में तीन शेयरों पर दांव लगाया है. शॉर्ट टर्म के लिए Gulf Oil Lubricants, मीडियम टर्म के लिए Neogen Chemicals और लॉन्ग टर्म के लए CE Info Systems में निवेश की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइ क्या है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Gulf Oil Lubricants
Positional Term- Neogen Chemicals
Long Term- CE Info Systems@AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StocksToBuy pic.twitter.com/QR6dlPJIjo
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
NEW YEAR PICKS 2023: विजय चोपड़ा ने Bajaj Hindusthan में दी निवेश की सलाह
एनॉक वेंचर्स के MD & CEO विजय चोपड़ा ने अगले साल के लिए Bajaj Hindusthan में निवेश की सलाह दी है. वर्तमान में यह शेयर 17 रुपए के स्तर पर है. अगले 12 महने का टारगेट 45-50 रुपए का दिया गया है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
जानिए एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸एनॉक वेंचर्स के MD & CEO विजय चोपड़ा का पसंदीदा शेयर Bajaj Hindusthan...क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #NewYear2023 #StockMarket #Investment @AnilSinghvi_ @vijaychopra7 pic.twitter.com/N8prq0buAF
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
Stocks to buy today: MSTC में निवेश की सलाह, जानें टारगेट
संदीप जैन ने आज MSTC Ltd में निवेश की सलाह दी. वर्तमान में यह स्टॉक 330 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 370 रुपए और 390 रुपए का दिया गया है. 4-6 महीने के लिए निवेश करना है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज MSTC Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺👉https://t.co/bIV8uM4fbu pic.twitter.com/WKfTtj11Pk
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
अनिल सिंघवी से जानिए किस लेवल के नीचे जाने पर बैंक निफ्टी में हो जाएं सावधान?
भारतीय बाजार में '#BlackFriday' नहीं आएगा?⚡️
🌎क्यों ग्लोबल बाजार की वजह से अब नहीं गिरेंगे हमारे बाजार?
आज #BankNifty के लिए क्यों है Litmus टेस्ट?
किस लेवल के नीचे जाने पर बैंक निफ्टी में हो जाएं सावधान?🔴
जानिए @AnilSinghvi_ से
#StockMarket #TradingView pic.twitter.com/YnMgHGXHEF
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
Windfall Tax में बड़ा बदलाव
विंडफॉल टैक्स में बदलाव किया गया है. डोमेस्टिक क्रूड ऑयल प्रोडक्शन पर इसे 4900 रुपए प्रति टन से घटाकर 1700 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. डीजल पर इसे 8 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. जेट फ्यूल पर इसे 5 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 1.5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. पेट्रोल पर शून्य टैक्स बररकार रखा गया है.
किन खबरों के दमपर बाजार में दिखेगा एक्शन?
📍आज Five Star Business Finance, Garware Technical समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
किन खबरों के दमपर बाजार में दिखेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...
@Nupurkunia @Neha_1007📺👉https://t.co/oeI1vpIEox pic.twitter.com/s3aTPusNSz
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
ECB और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी इंटरेस्ट रेट बढ़ाया, क्या होगा असर?
🌐मंदी के डर से US बाजार में भारी गिरावट
US Fed के आगे रेट बढ़ोतरी की प्रक्रिया जारी रखने के संकेतों से दबाव🇺🇸
नवंबर में Retail sales में 0.6% गिरावट
🔴Apple, Alphabet, Amazon और Microsoft 3%-4% लुढ़के#Netflix में 8.6% गिरावट
ECB और BOE ने 50 bps से दरे बढ़ाई@Nupurkunia pic.twitter.com/KXGKaNrRoX
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
एक नजर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरों पर
#ZBizHeadlines | एक नजर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरों पर
🔸ECB, BoE ने ब्याज दरें 0.5% बढ़ाई, UK में 14 साल की ऊंचाई पर ब्याज दरें
🔸#CrudeOil 1.5% फिसला, $82 के नीचे, #Gold $30 टूटकर $1785 के पास
🔸IRCTC OFS आज रिटेल के लिए, सरकार बेचेगी 5% हिस्सा @ ₹680/Sh pic.twitter.com/fGUigBHmOp
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
मंदी के डर से अमेरिकी बाजारों में मचा कोहराम
मंदी के डर से अमेरिकी बाजारों में मचा कोहराम...भारी गिरावट के साथ डाओ 765 अंक लुढ़का तो नैस्डैक 360 अंक टूटा#DowJones #NASDAQ #USMarkets #recession2023 #recession
📺👉https://t.co/oeI1vpIEox pic.twitter.com/gEwl0cVIOX
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 16, 2022
Sovereign Gold Bonds: 19 दिसंबर से सस्ता सोना खरीदने का मौका
भारतीय रिजर्व बैंक दो चरणों में सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना जारी करेगा. ये योजनाएं निवेश के लिये यह दिसंबर और मार्च में खुलेंगी. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को बयान में कहा कि सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) 2022-23 की सीरीज तीन सब्सक्रिप्शन के लिये 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुलेगी. वहीं चौथी सीरीज छह से 10 मार्च तक खुलेगी. भारत सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक ये बॉन्ड जारी करेगा.