शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर में होगी कमाई, 30% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट
Stocks to Buy: यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries) का शेयर नई तेजी दिखाने को तैयार है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने स्टॉक का टारगेट प्राइस करीब 10 फीसदी बढ़ाकर खरीदारी की सलाह दी है.
Liquor Stocks to Buy
Liquor Stocks to Buy
Stocks to Buy: शराब बनाने वाली दिग्गज कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries) का शेयर नई तेजी दिखाने को तैयार है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने स्टॉक का टारगेट प्राइस करीब 10 फीसदी बढ़ाकर खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) की ओर से जिम्मेदारी संभालने से पॉजिटिव संटीमेंट बना है. साथ ही शेयर मजबूत वॉल्यूम देखा जा रहा है. शुक्रवार (12 जनवरी) को यह शेयर 1,799 रुपये के भाव पर सेटल हुआ.
United Breweries share price: 10% बढ़ाया टारगेट
नुवामा ने United Breweries पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2125 रुपये से करीब 10 फीसदी बढ़ाकर 2320 रुपये किया है. 12 जनवरी 2024 को शेयर 1799 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 30 फीसदी का तगड़ा रिटर्न आ सकता है. यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर की परफॉर्मेंस (United Breweries share Price History) देखें तो यह शेयर खास नहीं चला है. बीते एक साल में शेयर 11 फीसदी की चढ़ा है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 20 फीसदी के आसपास है.
United Breweries: क्या है ब्रोकरेज की राय
नुवामा का कहना है कि नए एमडी विवेक गुप्ता के नेतृत्व में United Breweries (UBBL) तगड़ा एग्रेशन दिखा रही है. कंपनी पोर्टफोलियो गैप कम करने और पॉलिसीमेकर के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि अपने पीयर ग्रुप में UBBL आउटपरफॉर्म करेगा. मार्जिन एक्सपेंशन दिखाई देगा. बार्ले कीमतों में नरमी, मार्केट शेयर बढ़ने से ऑपेरटिंग लीवरेज (बीते 3 महीने में कर्नाटक में माके्रट शेयर 39 फीसदी से बढ़कर 44 फीसदी हुआ है.) और प्रीमियमाइजेशन के चलते मार्जिन को सपोर्ट मितल रहा है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
नुवामा का कहना है कि 11 हफ्ते UBBL पर कवरेज शुरू किया था, जब से अब तक शेयर करीब 15 फीसदी उछल चुका है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का PE 55x से बढ़ाकर 60x किया है. इस अधार पर टारगेट 2125 रुपये से बढ़कर 2320 रुपये प्रति शेयर हो गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:35 PM IST